Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पार्टी में जाना है तो ब्यूटी पार्लर क्यों…घर पर ही करें मेकअप और दिखें सबसे खूबसूरत

पार्टी में जाना है तो ब्यूटी पार्लर क्यों…घर पर ही करें मेकअप और दिखें सबसे खूबसूरत

आजकल फैशन के इस दौर में हर कोई शादी या पार्टी में जाने के लिए मेकअप जरूर करता है. मेकअप इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आप पार्टी में सबसे सुंदर दिखें और इसके लिए कई ब्यूटी पार्लर में जाती हैं और उसमें हजारों रुपए खर्च करती हैं लेकिन पार्टी मेकअप का मतलब सिर्फ ब्यूटी पार्लर ही नहीं है.

Advertisement
  • April 24, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आजकल फैशन के इस दौर में हर कोई शादी या पार्टी में जाने के लिए मेकअप जरूर करता है. मेकअप इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आप पार्टी में सबसे सुंदर दिखें और इसके लिए कई ब्यूटी पार्लर में जाती हैं और उसमें हजारों रुपए खर्च करती हैं लेकिन पार्टी मेकअप का मतलब सिर्फ ब्यूटी पार्लर ही नहीं है.
 
आज आपको बताते हैं कि पार्टी में जाते समय घर में किस तरह मेकअप कर सकती हैं.  इसके लिए बस आपको बताए गए इन टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है.
 
-सबसे पहले तो आप अपने चेहरा को धो लें ताकि नमी आ जाए. चेहरा धोने के 15 मिनट बाद ही आप मेकअप करना शुरू करें.
 
-उसके बाद अपने चेहरे पर प्राइमर लगाए. प्राइमर इसलिए लगाया जाता है ताकि आपका मेकअप लम्बे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहे. प्राइमर आपकी पसंद का हो सकता है चाहे वो पाउडर के रूप में हो, या कोई क्रीम हो. 
 
-इसके बाद आप अपनी आंखों पर आई लाइनर या या मसकारा लगाएं, इस बात का ध्यान रखे कि आपकी आंखों पर लगाए मसकारे का रंग आपके कपड़ो के रंग से न मिले. ऐसा करने से आपका आकर्षण बढ़ता है.
 
-अब आप अपनी आंखों में काजल को लगा सकती है और आंखों के नीचे के काले धब्बो को छुपाने के लिए आप ब्लेमिश का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए कुछ पेंसिल की तरह के प्रोडक्ट आते है, रंग आप अपनी पसंद का ही चुन सकती हैं.
 
-अब आप अपनी आंखों की पलकों को मोड़ने के लिए आई लैश कर्लर का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल करने से आपको आंखे बड़ी और खुबसूरत दिखाई देने लगती है. अब आप अपनी पलकों पर भी रंग कर सकती है. इसके साथ ही इस बात का ध्यान जरुर रखें कि आप पहले पलकों को मोड़ें और उसके बाद ही आप इस पर कलर लगाएं.  
 
-अब आप अपने होंठो के लिए लिपस्टिक का रंग चुने, आप चाहे तो अपने कपड़ो के रंग से मिलती हुई लिपस्टिक चुन सकती हैं. लिपस्टिक लगाने से पहले आप अपने होंठो पर लिप बाम लगाना न भूले. ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक फैलती नहीं और शाइन भी करती है.
 
-आप अपने चेहरे नेचुरल दिखाने के लिए अपने गालो पर ब्लश का इस्तेमाल करें, आप इसका कम और जहां जरूरत हो वहीं इस्तेमाल करें. अब आप अपने गालो पर थोड़ा सा कॉनटुर लगाएं, इसे आप अपनी त्वचा के रंग से थोड़े गहरे रंग में लगा सकती हैं. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर किसी भी तरह की रेखा नहीं दिखती और आपका फेस नेचुरल लगता है.
 
-मेकअप को लास्ट टच देने के लिए आप अपने होंठो पर लिप लाइनर लगाएं. जिसके लिए आप पेंसिल की नोंक का इस्तेमाल करें. 

Tags

Advertisement