Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पार्टनर के साथ रोमांस का भरपूर मजा देगी दुनिया की ये 5 रोमांटिक जगहें

पार्टनर के साथ रोमांस का भरपूर मजा देगी दुनिया की ये 5 रोमांटिक जगहें

हर इंसान का सपना होता है कि वह अपने चाहने वाले के साथ किसी ऐसी जगह पर जाए कि वो जगह उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल का गवाह बने. प्यार के साथ हर कोई चाहता है कि कुछ क्वालिटी टाइम ऐसी जगह पर बिताई जाए, तो न सिर्फ रोमांटिक हो, बल्कि यादगार भी हो. मगर भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के लिए अपने पार्टनर के साथ होलिडे मनाने का समय कहां होता. मगर जो लोग अपने पार्टनर के साथ बिताए यादगार लम्हों को संजो कर रखना चाहते हैं, वो कहीं घूमने जाने की प्लानिंग जरूर करते हैं.

Advertisement
  • April 18, 2017 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: हर इंसान का सपना होता है कि वह अपने चाहने वाले के साथ किसी ऐसी जगह पर जाए कि वो जगह उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल का गवाह बने. प्यार के साथ हर कोई चाहता है कि कुछ क्वालिटी टाइम ऐसी जगह पर बिताई जाए, तो न सिर्फ रोमांटिक हो, बल्कि यादगार भी हो. मगर भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के लिए अपने पार्टनर के साथ होलिडे मनाने का समय कहां होता. मगर जो लोग अपने पार्टनर के साथ बिताए यादगार लम्हों को संजो कर रखना चाहते हैं, वो कहीं घूमने जाने की प्लानिंग जरूर करते हैं.

इसलिए अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ यादगार ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो इस स्टोरी को जरूर पढ़ें. हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी चुनिंदा जगहों के बारे में बतायेंगे, जो खास तौर पर प्रेमी जोड़ों के बीच आकर्षण का केंद्र है. आप बस छुट्टियों का इंतजाम करें और हम आपके लिए उन जगहों को बताते हैं, जहां आपके पार्टनर के साथ जाना आपके लिए जीवन का सबसे बड़ा रोमांटिक टूर होगा. 
 
चलिए हम आपको बताते हैं दुनिया की उन खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं और एक यादगार छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. 
 
1. बोरा बोरा आइलैंड
 
 
ये आइलैंड अपनी शांति और प्राइवेसी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां पर पानी के ऊपर काफी घर बने होते हैं, जहां पर आप जाकर एक दम शांत वातावरण में अपना प्राइवेट और क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकते हैं. यहां पर प्राइवेसी की कोई चिंता नहीं. ये ऐसी जगह है, जहां पर कपल जीवन का सबसे बेहतरीन पल बिता सकते हैं और रोमांस की तो बात ही मत कीजिए जनाब. 
 
2. वेनिस
 
 
इसे प्रेमी जोड़ों के लिए रोमांस का सबसे बेहतरीन जगह माना जाता है. इटली का ये खूबसूरत वेनिस शहर में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बहुत कुछ हैं. चारों तरफ से पानी से घिरा ये शहर सच में काफी सुंदर है. इस शहर की ऐतिहासिक इमारतें, खूबसूरत नहरें और शानदार पुल आपको रोमांटिक बना देगी. आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीता सकते है.
 
3. फ्रेंच आइलैंड, कोर्सिका
 
ये आइलैंड इतना खूबसूरत है कि आपने कभी सपने में भी इसका दृश्य नहीं देखा होगा. यहां पर एक से बढ़कर एक ऐसे खूबसूरत द्वीप हैं, जिन्हें देखकर आपका मन आनंदित हो जाएगा. यहां ऐसे-ऐसे प्राइवेट जगह हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
 
4. हवाई
 
 
अगर आप पूरी तरह से प्यार और रोमांस के मूड में हैं, तो फिर हवाई से बेहतर जगह इस दुनिया में नहीं हो सकती. इस शहर का एक-एक दृश्य और चीज आपको प्यार का एहसास कराएंगी. प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा ये शहर एक कपल के लिए परफेक्ट प्लेस है. 
 
5. डिज्नीलैंड
 
 
डिज्नी लैंड का नाम तो आपने सुना ही होगा. अगर आप इतनी जगहों के बारे में जानकर कन्फ्यूज हो गये हैं, तो आपके पास अंतिम विकल्प है डिज्नी लैंड. इसे दुनिया का सबसे बेहतर जगह माना जाता है. हालांकि, लोग ये मानते हैं कि ये बच्चों के लिए है, मगर ऐसा नहीं है. कपल के लिए भी ये काफी खूबसूरत जगह है.
 
इसलिए दोस्तों, अब डेस्टिनेशन की चिंता छोड़िये, बस पॉकेट में पैसे रखें और पैकिंग करना शुरू कर दें.

Tags

Advertisement