नई दिल्ली : आज कल हम हर उम्र के लोगों में दांत और मुंह से संबंधित गंभीर समस्या को देखते हैं. लेकिन अगर डेंटिस्ट के पास जाने की बात करें तो भारत में केवल 50 प्रतिशत लोग ही डेंटिस्ट के पास जाते हैं. हाल ही में डेंटिस्ट ने बताया कि दांतों में कौन से 4 लक्षण दिखने पर तुरंत हमें डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
आज के समय में दांतों की समस्या बेहद आम बात हो गई है जो हर उम्र के लोगों में देखी जाती है. भारत में लगभग 85 से 90 प्रतिशत वयस्कों के दांतों में कैविटी होती, और 30 प्रतिशत बच्चों के जबड़े और दांत सही नहीं होते हैं.
यहाँ तक की भारत में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग डेंटिस्ट के पास जाने के बजाय केमिस्ट वाले से सलाह लेते हैं और सिर्फ 28 प्रतिशत ही लोग दिन में दो बार ब्रश करते हैं. अगर कोई व्यक्ति दांतों की नियमित देखभाल करता और चेक-अप कराता है तो दांतों की समस्या से दूर रहता है.
कई बार लोगों के दांतों में कुछ ऐसे संकेत दिखाई देते हैं जिन्हें वे ज्यादातर अनदेखा कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत होता है. अगर आपके भी अपने मुंह में नीचे बताए हुए संकेत नजर आते है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए।
मुंह या जीभ पर सूजन होना एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. यदि आपके मुंह या जीभ में कोई सूजन है तो डेंटिस्ट को जरूर दिखाना चाहिए और उसी समय चेक-अप कराना चाहिए. इनमें से ज्यादा मामलों में खतरा नहीं होता लेकिन कभी-कभी यह कैंसर का रूप भी हो सकता है.
अगर किसी के मुंह में हमेशा छाले रहते हैं तो उसे भी डेंटिस्ट को दिखाना चाहिए. मुंह के छाले अल्सर के लक्षण हो सकते हैं और इसके इलाज के लिए भी स्पेशलिस्ट को दिखाएं. अगर मुंह के छाले 10 दिन में ठीक नहीं होते हैं, या कुछ भी खाने पर मुंह में दर्द होता है तो भी तुरंत डॉक्टर से मिलें।
दांतों से खून आना मसूड़ों की बीमारी का संकेत होता है. जब कोई ब्रश करता है और उसके मसूड़ों से खून आता है तो यह मसूड़ों की बीमारी होती है. अगर इसका इलाज समय पर न किया जाए तो समस्या गंभीर हो सकती है. हालांकि, इस समस्या में दर्द नहीं होता इसीलिए बहुत लोग इसे अनदेखा करते हैं लेकिन आप ऐसा न करें।
अगर किसी व्यक्ति को अपने मुँह या दांत में असामान्य लक्षण महसूस होता है तो उसे एक बार डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि दांत की समस्या मुँह पर भी दिखने लगती है।
सड़क हादसा: ट्रक से टकराई केदारनाथ जा रही श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो, 5 की मौत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…