Advertisement

अगर आपकी भी इस महीने है शादी तो ये खबर जरूर पढ़ें

शादी का नाम सुनते ही अलग सा एहसास होना आम बात है लेकिन आपकी शादी अरैंज मैरेज करने जा रहै है तो कुछ जरूरी टिप्स का जरूर ध्यान में रखें. शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार का अहसास होना जरूरी है.

Advertisement
  • April 16, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शादी का नाम सुनते ही अलग सा एहसास होना आम बात है लेकिन आपकी शादी अरैंज मैरेज करने जा रहै है तो कुछ जरूरी टिप्स का जरूर ध्यान में रखें. शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार का अहसास होना जरूरी है.
 
आजकल अरेंज मैरेज के बाद भी यंगस्टर्स को अपने पार्टनर को जानने का पूरा समय दिया जाता है. फिर भी शादी के पहले और बाद की स्थितियों में कई बदलाव होते हैं. ऐसे में विपरीत परिस्थितियों में भी रिश्तों में घनिष्टता बनी रहनी जरूरी है.
 
रिश्तों में भरोसा कायम होने में वक्त लगता है. साथ ही एक-दूसरे को समझने में भी वक्त लगता है. ऐसे में जरूरी है कि दोनों पार्टनर एक-दूजे की आदतों और भावनाओं को समझने की कोशिश करें.
 
 साथी की भावनाओं का भी खयाल रखें
रिश्ते की मजबूती के लिए सहजता बहुत जरूरी है. जहां दोनों ही पार्टनर अपने मूल स्वभाव का सम्मान करते हुए, अपने साथी की भावनाओं का भी खयाल रखें. इस समझ के डिवेलप होने के लिए दोस्ती करना सबसे बेहतर विकल्प है. क्योंकि दोस्ती में किसी तरह का दिखावा नहीं होता.
 
अपेक्षाओं पर रखें लगाम
बॉलिवुड मूवीज, टीवी सीरियल और परियों की कहानियां. इन सबका काफी प्रभाव होता है हमारी सोच पर. खासकर बात जब इंटिमेट रिलेशन की हो. ऐसे में हमें ध्यान रखना चाहिए कि लाइफ कोई तीन घंटे की स्क्रिप्टेड फिल्म नहीं है. जहां सबकुछ पहले से निर्धारित हो. हमें अपने पार्टनर से गैरजरूरी अपेक्षाएं नहीं पालनी चाहिए. खासकर रिश्ते के शुरुआती दौर में.
 
आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको समझे, इसके लिए जरूरी है कि आप भी उसके मूड और बॉडी लैंग्वेज के जरिए उसे समझने की कोशिश करें. एक बार आप लोगों के बीच खामोशी में बात समझने की आर्ट डिवेलप हो जाएगी तो आपके रिश्ते में मजबूती खुद-ब-खुद आ जाएगी.
 
जाहिर करें प्यार
यह सही है कि प्यार में दिखावा नहीं होता, लेकिन प्यार जताना बेहद जरूरी होता है. पार्टनर से अपनी भावनाएं साझा करें. एक-दूसरे के पसंदीदा विषयों के बारे में जानकारी जुटाएं और उन पर बातें करें. फ्यूचर प्लानिंग्स पर बातें करें. बचपन की यादें शेयर करें. इससे आपको एक-दूसरे को समझने में काफी मदद मिलेगी.
 

Tags

Advertisement