नई दिल्ली : आज का समय डिजीटल मीडिया और सोशल मीडिया का समय है. सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई कहीं न कहीं, किसी न किसी माध्यम से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. ज्यादातर लोग आज के दौर में सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर ही रहे हैं, ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके फॉलोअर्स बढ़ें, उसे पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़े.
सोशल मीडिया में फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने का सबसे सही जरिया होती है आपकी प्रोफाइल फोटो. किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो उसे सोशल मीडिया में मशहूर कराने में बहुत काम आती है.
अगर आप भी सोशल मीडिया में अच्छी फोटो लगाना चाहते हैं और नई फोटो खोज रहे हैं तो आपको इसके लिए किसी अजनबी की सलाह लेनी चाहिए, ऐसा करने से आपकी सबसे अच्छी फोटो आपके सामने आएगी.
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) सिडनी में हुए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि कोई अजनबी आपकी फोटो का चुनाव आपके पहचान के किसी भी व्यक्ति से ज्यादा अच्छे तरीके से कर सकता है.
अगर आप किसी अजनबी से अपनी सबसे अच्छी फोटो के बारे में जानना चाहेंगे तो आपको बहुत ही सही राय मिलेगी और ऐसे में आपकी फोटो पर लाइक्स भी बढ़ेंगे और आपकी पॉपुलरिटी भी बढ़ेगी.