Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अगर लड़के में है ये खास क्वालिटी तो लड़की होगी तुरंत इंप्रेस

अगर लड़के में है ये खास क्वालिटी तो लड़की होगी तुरंत इंप्रेस

अक्सर लड़के अपने दोस्तों से ये पूछते हैं कि किसी लड़की को कैसे इंप्रेस करें. उनके दोस्त अपनी समझ के मुताबिक उन्हें सलाह देते हैं. कई बार ये सलाह काम भी आ जाती है और कई बार उल्टी भी पड़ जाती है.

Advertisement
  • April 14, 2017 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अक्सर लड़के अपने दोस्तों से ये पूछते हैं कि किसी लड़की को कैसे इंप्रेस करें. उनके दोस्त अपनी समझ के मुताबिक उन्हें सलाह देते हैं. कई बार ये सलाह काम भी आ जाती है और कई बार उल्टी भी पड़ जाती है. ऐसे में हम यहां ऐसी बातें बता रहे हैं जो लड़कियां अपना पार्टनर चुनने से पहले उनमें देखती हैं: 
 
आत्मविश्वास हो
लड़कियां उन लड़कों को जल्दी पसंद करती हैं जिनमें आत्मविश्वास होता है. जिन लड़कों को खुद पर और अपनी बातों पर भरोसा होता है उनके प्रति लड़कियां ज्यादा आकर्षित होती हैं. 
 
अच्छा ड्रेस सेंस
अपका ड्रेस सेंस अच्छा है, आपके पहनावे में सादगी है तो आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है. इससे लड़कियां आपको गंभीर और मैच्योर समझती हैं. 
 
खुशमिजाज व्यवहार
अगर आप खुश रहते हैं या अपने सेंस आॅफ ह्यूमर से दूसरों को हंसाना जानते हैं तो लड़कियां आप पर मर मिटेंगी. इसलिए अपनी बातों में समझदारी के साथ हंसी-मजाक शामिल करें. 
 
केयरिंग हो
लड़कियों को केयर करने वाले लड़के बेहद पसंद आते हैं. जैसे लड़की की पसंद-नापसंद का ख्याल रखना. उनकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं को महत्व देना. हालांकि, केयर के नाम पर रोक-टोक न करें. इससे कोई भी व्यक्ति परेशान होकर रिश्ता तोड़ सकता है. 
 
बातें सुनने वाला
लड़कियों को वो लड़के अच्छे लगते हैं जो उनकी बातों पर गौर करें और रिस्पॉन्स भी दें. सिर्फ बात सुनने का नाटक न करें वाकई अपने पार्टनर की बातों को सुनें. साथ ही खुश करने के लिए हमेशा हां में हां न मिलाएं बल्कि शांति से अपनी राय भी जाहिर करें. 

Tags

Advertisement