अगर आपके पार्टनर की हिप्स की साइज है ऐसी तो समझ लीजिए पहले भी रहे हैं कई अफेयर

हर इंसान की हिप्स की साइज अलग होती है. एक रिसर्च के मुताबिक आपके हिप्स की साइज आपके पर्सनालिटी के कई राज को उजागर करती है. इस रिसर्च में इस बात का खुलासा किया गया है कि 'बट' की साइज आपके पार्टनर की ऐसे राज को उजागर करती है जिसे शायद ही कभी वह खुद अपने मुंह से बताएं. लेकिन हिप्स को लेकर अक्सर हमेशा कई तरह की बात कही जाती है चाहे वह महिला हो या पुरूष. लेकिन यह रिसर्च कई ऐसे मिथ से पर्दा हटाएगी जिसे आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
अगर आपके पार्टनर की हिप्स की साइज है ऐसी तो समझ लीजिए पहले भी रहे हैं कई अफेयर

Admin

  • April 14, 2017 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हर इंसान की हिप्स की साइज अलग होती है. एक रिसर्च के मुताबिक आपके हिप्स की साइज आपके पर्सनालिटी के कई राज को उजागर करती है. इस रिसर्च में इस बात का खुलासा किया गया है कि ‘बट’ की साइज आपके पार्टनर की ऐसे राज को उजागर करती है जिसे शायद ही कभी वह खुद अपने मुंह से बताएं. लेकिन हिप्स को लेकर अक्सर हमेशा कई तरह की बात कही जाती है चाहे वह महिला हो या पुरूष. लेकिन यह रिसर्च कई ऐसे मिथ से पर्दा हटाएगी जिसे आप भी हैरान हो जाएंगे.
 
कभी-कभी इन पुरुष इन मिथकों के साथ हमेशा जीते हैं जबकि कुछ शंका में रहते हैं. हालांकि शोधकर्ता ये भी कहते हैं कि महलिओं के हिप्स बच्चे के जन्म के बाद ज्यादा फैल जाते हैं. इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने 36 सेंटीमीटर यानी 14.2 इंच साइज या इससे ज्यादा बड़े हिप्स में माना है जबकि 31 सेंटीमीटर यानी 12.2 के साइज या इससे कम साइज के हिप्स माना है.
 
इस रिसर्च पर सही परिणाम पाने के लिए 18 से 26 साल की 148 महिलाओं पर सर्वे किया गया है. इतना ही नहीं हिप्स के सबसे बड़े हिस्से और कमर के सबसे संकरे हिस्से को मापा गया था. यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन महिलाओं ने ज्यादा वन नाइट स्टैंड किए थे उनके हिप्स भी बहुत बड़े थे.
 
शोधकर्ताओं ने ये भी पाया कि हर चार में जिन तीन महिलाओं के सेक्सुअल पार्टनर अक्सर बदलते रहते थें उनके हिप्स बाकियों के मुकाबले 2 सेंटीमीटर यानी 0.8 इंच ज्यादा बड़े थे.
 
इस रिसर्च के मुख्य शोधकर्ता प्रोफेसर कोलिन के मुताबिक, जिन महिलाओं के ज्यादा सेक्स पार्टनर्स से बड़े हिप्स होते हैं उन्हें बर्थ प्रोसेस में आसानी होती है बजाय उन महिलाओं के जिनके हिप्स 31 सेंटीमीटर से छोटे होते हैं. प्रोफेसर की मानें तो बड़े हिप्स वाली महिलाओं में बच्चे को जन्म देने के प्रोसेस में होने वाली इंजरी होने की आशंका भी कम हो जाती है.
 

Tags

Advertisement