Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अप्रैल महीने में हैं बंपर छुट्टियां, सोचो मत, ट्रिप की तैयारी करो

अप्रैल महीने में हैं बंपर छुट्टियां, सोचो मत, ट्रिप की तैयारी करो

पिछले साल यानि कि साल 2016 में अगर आपके बॉस ने काम के प्रेशर में गर्मी की छुट्टी नहीं दी, जिसके कारण आपका ट्रिप कैंसिल हो गया, तो अब बॉस को कोसने की जरूरत नहीं है. इस बार कुछ ऐसा संयोग बना है कि कहीं घूमने जाने, छुट्टियां मनाने से खुद आपके बॉस भी नहीं रोक पाएंगे.

Advertisement
  • April 12, 2017 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: पिछले साल यानि कि साल 2016 में अगर आपके बॉस ने काम के प्रेशर में गर्मी की छुट्टी नहीं दी, जिसके कारण आपका ट्रिप कैंसिल हो गया, तो अब बॉस को कोसने की जरूरत नहीं है. इस बार कुछ ऐसा संयोग बना है कि कहीं घूमने जाने, छुट्टियां मनाने से खुद आपके बॉस भी नहीं रोक पाएंगे.

साल 2016 में ऐसी बहुत सी छुट्टियां थी, जिसने रविवार ने अपने मुंह में निगल लिया. मगर अब घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि साल 2017 छुट्टियों के मामले में आपके लिए बहार लेकर आया है. इसकी शुरुआत अप्रैल महीने से ही करते हैं.

तो अब आप छुट्टी का टेंशन छोड़ो और पैकिंग करना शुरू कर दो. मगर हां, पहले ये फिक्स कर लो कि किसी हिल स्टेशन जाना है या फिर कहीं और. क्योंकि इस महीने यानि कि अप्रैल में इतनी छुट्टियां हैं कि इसे जानने के बाद आप खुशी से पागल हो जाएंगे. खास बात ये है कि अप्रैल महीने में चार दिन की छुट्टी एक साथ ही है. इसके अलावा अभी दो-दो दिन की दो छुट्टियां भी हैं. 
 
आप इस होलि डे लिस्ट को देखें और पैकिंग की तैयारी कर लें-
 
  • 13 अप्रैल 2017- वैसाखी
  • 14 अप्रैल 2017- अम्बेडकर जयंती और गुड फ्राइडे
  • 15 अप्रैल 2017- शनिवार
  • 16 अप्रैल 2017 रविवार
 
अभी रुकिये जनाब, अभी और भी छुट्टियां हैं…
  • 29 अप्रैल 2017- शनिवार
  • 30 अप्रैल 2017- रविवार
  • 1 मई 2017- मजदूर दिवस
 
दोस्तों, अब ज्यादा सोचो मत, बहुत ही मुश्किल से आपको ये छुट्टियां नसीब हुई हैं. इन छुट्टियों का फायदा उठाओ और एक अच्छी सी ट्रिप पर निकल जाओ. क्या पता फिर ऐसी छुट्टियों का संयोग बने ना बनें?
 

Tags

Advertisement