शोध: धूम्रपान करने वालों सावधान, ये बच्चों के लिए भी है खतरनाक

अक्सर फिल्मों के शुरू होने से पहले या फिर विज्ञापनों में आप देखते होंगे कि धूम्रपान को लेकर एक वैधानिक चेतावनी दी जाती है. इसमें ये कहा जाता है कि धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

Advertisement
शोध: धूम्रपान करने वालों सावधान, ये बच्चों के लिए भी है खतरनाक

Admin

  • April 10, 2017 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: अक्सर फिल्मों के शुरू होने से पहले या फिर विज्ञापनों में आप देखते होंगे कि धूम्रपान को लेकर एक वैधानिक चेतावनी दी जाती है. इसमें ये कहा जाता है कि धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. मगर लोग हैं कि मानने का नाम ही नहीं लेते. याद रहे धूम्रपान न सिर्फ बड़ों के लिए हानिकारक है, बल्कि इसमें मौजूद निकोटीन बच्चों के लिए भी खतरनाक होता है.

अगर आप अब भी इस बात को मानने से इंकार कर रहे हैं, तो इस शोध रिपोर्ट को एक बार जरा गौर से पढ़िये. हाल ही में हुए एक शोध से इस बात की पुष्टि हुई है कि धूम्रपान करते वक़्त तंबाकू के धुएं में मौजूद निकोटीन अर्थात हानिकारक कीटाणुओं का समूह हवा में तैरता हुआ बच्चों के हाथों पर जाकर चिपक जाता है. ये कीटाणु इतने छोटे होते हैं कि बच्चों के हाथों पर दिखाई तो नहीं देते. उसके बाद हाथ के द्वारा ये उनके शरीर में जाकर हानि पहुंचाते हैं.  
 
 
इतना ही नहीं, ये किटाणु हवा में जाकर भी मिल जाते हैं और हवा में तैरते हुए ये काफी दूर तक फैल जाते हैं. इसलिए बच्चों की पहुंच से दूर भी धू्म्रपान करने पर इसका असर उतना ही होता है, जितना वो पास में रहकर कर सकता है.  
 
इस शोध को बीएमजे जर्नल टबैकों कंट्रोल में प्रकाशित किया गया है. इस शोध में करीब 25 बच्चों को शामिल किया गया था. इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि बच्चों के हाथों में तंबाकू के कीटाणु ठीक उसी तरह मौजूद हैं, जैसे तंबाकू सेवन करने वाले के थूक में पाया जाता है. 
 
 
अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ने भी माना है कि धूम्रपान करने से बच्चों में स्वास्थ्य की समस्या बढ़ जाती है. इसके कारण सांस की बीमारी, कानों में संक्रमण, खांसी, दमा आदि जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. 
 
आपको बता दें कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में धूम्रपान करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. दुनिया भर में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें इस बात की ओर इशारा किया गया है कि धूम्रपान करने वालों से सिर्फ संबंधित व्यक्ति का ही हानि नहीं होता, बल्कि उसके आस-पास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है. 

Tags

Advertisement