Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जी हां! मुंबई का ये रेस्टोरेंट मात्र 10 रु. में परोस रहा है Butter Chicken

जी हां! मुंबई का ये रेस्टोरेंट मात्र 10 रु. में परोस रहा है Butter Chicken

अगर आप खाने के शौकीन हैं और कम पैसों में अच्छे खाने का शौक रखते हैं, तो ये खबर पूरी तरह से आपके लिए ही है. आज कल दस रूपये में तो पानी की एक बोतल तक नहीं मिलती, मगर जब आपको कोई महज दस रूपये में बटर चिकेन खिलाए, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? मैं जानता हूं कि आपको ये मजाक लग रहा होगा, मगर जनाब अगर मेरी बात को मजाक ही समझते रहें, तो आपके हाथों से ये सुनहरा मौका छूट सकता है.

Advertisement
  • April 10, 2017 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
महाराष्ट्र:  अगर आप खाने के शौकीन हैं और कम पैसों में अच्छे खाने का शौक रखते हैं, तो ये खबर पूरी तरह से आपके लिए ही है. आज कल दस रूपये में तो पानी की एक बोतल तक नहीं मिलती, मगर जब आपको कोई महज दस रूपये में बटर चिकेन खिलाए, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? मैं जानता हूं कि आपको ये मजाक लग रहा होगा, मगर जनाब अगर मेरी बात को मजाक ही समझते रहें, तो आपके हाथों से ये सुनहरा मौका छूट सकता है.
 
चाइनीज से लेकर कॉन्टिनेंटल, थाई से लेकर इटालियन में जो मजा नहीं मिलता, वो मजा बटर चिकेन में मिलता है. मगर जब वही बटर चिकेन मात्र दस रूपये में मिले, तो फिर उसका कोई जवाब ही नहीं. 
 
 
दरअसल,  मुंबई में एक ऐसा रेस्टोरेंट हैं, जो आपको मात्र दस रूपये में पेट भरकर बटर चिकेन खिलाएगा. स्वाद में ऐसा होगा कि आप हांथ चाटते ही रह जाएंगे. खास बात ये है कि ये कोई आम चिकन बटर नहीं है, बल्कि इसे खुद गौरव गिद्वानी तैयार करते हैं. 
 
आप इस मुंबई के लवर पारेल स्थित देसी कल्चर रेस्टोरेंट में जाकर Royal Butter Chicken को मात्र दस रूपये में खा सकते हैं. 
आपको बता दें कि ये रेस्टोरेंट कोई साधारण रेस्टोरेंट नहीं है. अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है, तो कुछ तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना सुंदर है. 
 
 
मगर ध्यान देने वाली बात ये है कि दस रूपये में Royal Butter Chicken का ऑफर बस सीमित समय के लिए है. ये खास ऑफर पूरे एक सप्ताह के लिए चलेगा, जो 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगा.
 
इसलिए दोस्तों, इस अवसर को हाथ से जाने मत दो, मुंबई जाओ और मायानगरी के साथ-साथ इस किफायती जायके का भी आनंद उठाओ.

Tags

Advertisement