ये हैं वो तरीके जिनसे आपकी रूठी हुई गर्लफ्रेंड पल भर में मान जाएगी

कहते हैं जहां प्यार होता है, वहीं तकरार होता है. प्यार में रूठना-मनाना चलता रहता है. मगर रूठना भी एक सीमित समय के लिए ही सही होता है. अगर प्यार में झगड़ा या रूठना ज़्यादा दिन तक चलता है, तो ये रिश्ते को खत्म कर सकता है. वैसे प्यार में लड़कियां कुछ ज्यादा ही रूठती हैं. इसकी वजह ये है कि लड़कियों के स्वभाव में ही रूठना होता है.

Advertisement
ये हैं वो तरीके जिनसे आपकी रूठी हुई गर्लफ्रेंड पल भर में मान जाएगी

Admin

  • April 4, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  कहते हैं जहां प्यार होता है, वहीं तकरार होता है. प्यार में रूठना-मनाना चलता रहता है. मगर रूठना भी एक सीमित समय के लिए ही सही होता है. अगर प्यार में झगड़ा या रूठना ज़्यादा दिन तक चलता है, तो ये रिश्ते को खत्म कर सकता है. वैसे प्यार में लड़कियां कुछ ज्यादा ही रूठती हैं. इसकी वजह ये है कि लड़कियों के स्वभाव में ही रूठना होता है. 
 
ऐसा माना जाता है कि लड़कियां जानबूझ कर रूठना पसंद करती हैं. वो चाहती हैं कि उससे प्यार करने वाला उसे मनाएं और प्यार करे. मगर कभी-कभी होता है कि आपकी कोई छोटी सी गलती या फिर छोटी सी बात आपकी गर्लफ्रेंड को इतनी बुरी लग जाती है कि वो आपसे खफा हो जाती हैं. वो आपकी बात से तब तक नाराज रहती हैं, जब तक आप उसे अच्छे से मना न लें.
 
 
मगर आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड को मनाना पत्थर तोड़ने के समान है, तो जनाब टेंशन मत लीजिए और इन तरीकों से अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मनाएं.
 
1. जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों की मांफी मांगें
सबसे पहले शांत दिमाग से इस बात को याद करें कि आखिर आपसे गलती क्या हुई है और आपकी गर्लफ्रेंड किस बात पर नाराज है. अगर आपको अपनी गलती का एहसास होता है या फिर आपको लगता भी है कि आपने कोई गलती नहीं की है, तब भी जाकर तुरंत माफी मांग लें. याद रहे प्यार में माफी मांगने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता.
 
2. साथ बिताए पल का एहसास कराएं
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बहुत ही ज्यादा रूठ गई है और वो मानने को तैयार नहीं है , तो आप प्यार से उसे समझाने की कोशिश करें और साथ बिताए पल को याद दिलाने की कोशिश करें. लड़कियां इस मामले में बड़ा कमजोर होती हैं. वो आपको तुरंत माफ कर देगी.
 
3. फिर से प्यार का इजहार करें
ऐसा माना जाता है कि लड़कियों को लड़कों के मुंह से आई लव यू सुनना या प्‍यार का इज़हार करवाना बहुत अच्‍छा लगता है. याद रखें कि आप अपने प्यार का इजहार कुछ ऐसे अंदाज में करें ताकि आपकी गर्लफ्रेंड को हंसी आ जाए और वो आपको पल भर में माफ कर देगी.
 
4. फूल, चॉकलेट या कोई अच्छा उपहार दें
जब गर्लफ्रेंड रूठी हो, तो खाली हाथ उसके सामने जाने की कोशिश भी न करें. इससे अच्छा होगा कि आप उसे मनाने के लिए अच्छा सा फूल के बुके बनवा लें, उसकी पसंद का चॉकलेट खरीद लें या फिर उसे कुछ ऐसा गिफ्ट करें, जो उसे बेहद पसंद हो. 
 
 
5. बहस करने से बचें
जब लड़कियां गुस्से में होती है और रूठी होती है, तो वो हर बात पर बहस करना चाहती है. इसलिए अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को मनाना चाहते हैं, तो बहस करने से बचे. वो अगर आप पर चिल्लाएगी भी, तो भी आप मुस्कुराकर उसे मनाने की कोशिश करें.
 
6. सब ठीक हो जाएगा के भरोसे मत छोड़े
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो ये मानते हैं कि समय आएगा तो सब खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगा. वो मनाने की बजाय इस बात पर विश्वास करते हैं कि आराम से लड़की को छोड़ दो. मगर याद रहे, लड़कियां अंत-अंत तक आपसे माफी मंगवाने के फिराक में रहती हैं. इसलिए अगर आप रिलैक्स होकर हाथ-पर-हाथ रख कर बैठे हैं और ये सोच रहे हैं कि वो खुद मान जाएगी, तो ये आपकी भूल है. अगर आप ऐसा करते हैं, तो हो सकता है वो आपसे हमेशा के लिए रूठ जाए.
 
इसलिए दोस्तों, ये प्यार में आजमाये हुए तरीके हैं. अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी रूठ चुकी हैं, तो इसे एक बार आजमा कर ज़रूर देखें.

Tags

Advertisement