Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • फेसबुक पर ये गलतियां करने से बचें कपल्स, टूट सकता है रिश्ता

फेसबुक पर ये गलतियां करने से बचें कपल्स, टूट सकता है रिश्ता

नई दिल्ली : फेसबुक पर किसी का अकाउंट या फोटो देखना गलत नहीं लेकिन अगर ये आदत ताक—झांक में बदल जाए तो समस्या हो सकती है. कई लोग अपने पार्टनर के साथ ऐसा करते हैं जिससे रिश्ते में खटास आ जाती है. कपल्स और भी कई गलतियां करते हैं जो उनके रिश्ते पर भारी पड़ती […]

Advertisement
  • April 2, 2017 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : फेसबुक पर किसी का अकाउंट या फोटो देखना गलत नहीं लेकिन अगर ये आदत ताक—झांक में बदल जाए तो समस्या हो सकती है. कई लोग अपने पार्टनर के साथ ऐसा करते हैं जिससे रिश्ते में खटास आ जाती है. कपल्स और भी कई गलतियां करते हैं जो उनके रिश्ते पर भारी पड़ती है. ऐसी गलतियों के बारे में हम यहां बना रहे हैं:
 
पासवर्ड शेयर न करें
प्यार अपनी जगह है और प्राइवेसी अपनी जगह. अपने फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट का पासवर्ड अपने पार्टनर से शेयर न करें. कई बार कुछ गलत नहीं होतीं लेकिन वो आपके पार्टनर को खराब लग सकती हैं. ऐसे में अपनी निजता का ख्याल खुद रखें. 
 
प्रोफाइल हैक न करें
अक्सर लड़के अपना टैलेंट दिखाने के लिए गर्लफ्रैंड का आईडी हैक कर लेते हैं. ऐसा करना आपके पार्टनर को बहुत बुरा लग सकता है. इसेस रिश्ता टूटने तक की नौबत आ सकती है. 
 
पोस्ट पर ज्यादा न सोचें
ये उम्मीद न करें की आपका पार्टनर अपने हर पोस्ट को आपसे ही जोड़कर लिखे. उसकी जिंदगी में और भी लोग हैं और वो उनसे जुड़े पोस्ट डाल सकता है. पार्टनर के पोस्ट को सामान्य तरीके से लें. 
 
फ्रेंड को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना
ऐसे तो अपने पार्टनर के दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना गलत नहीं है लेेकिन उसके हर दोस्त को रिक्वेस्ट भेजने से समस्या हो सकती है. अपने पार्टनर से ज्यादा उसके दोस्तों पर नजर रखना भारी पड़ सकता है.

Tags

Advertisement