Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ये 5 खूबियां हैं तो आपका पार्टनर है पर्फेक्ट सेक्स पार्टनर

ये 5 खूबियां हैं तो आपका पार्टनर है पर्फेक्ट सेक्स पार्टनर

कुछ लोगों के लिए ज्यादा सेक्स को भले ही ओवररेटेड मानते हो लेकिन इंटरनेट पर बड़ी तादादा में लोग अपनी सेक्स लाइफ अच्छी बनाने से लेकर परफेक्ट सेक्स पार्टनर तक तरीकों के बारे में सर्च करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं जिसे अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि पर्फेक्ट और आइडल सेक्स पार्टनर में क्या खूबी होनी चाहिए, तो आज यह जरूर जान लें.

Advertisement
  • March 31, 2017 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कुछ लोगों के लिए ज्यादा सेक्स को भले ही ओवररेटेड मानते हो लेकिन इंटरनेट पर बड़ी तादादा में लोग अपनी सेक्स लाइफ अच्छी बनाने से लेकर परफेक्ट सेक्स पार्टनर तक तरीकों के बारे में सर्च करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं जिसे अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि पर्फेक्ट और आइडल सेक्स पार्टनर में क्या खूबी होनी चाहिए, तो आज यह जरूर जान लें.
 
 
हर कोई यही चाहता है कि उसका पार्टनर साफ-सुथरा हो. ऐसे में हाइजीनिक पार्टनर होना बेहतर सेक्शुअल रिलेशनशिप के लिए काफी अहम है. सेक्स में भरपूर आनंद के लिए यह निश्चित करना चाहिए कि आपके पार्टनर ने अच्छे से मेनीक्योर कराया है और बॉडी पूरी तरह वैक्स है. शरीर पर ज्यादा बाल होने से सेक्स करने में प्रॉबलम होती है.
 
सेक्स के दौरान पार्टनर को संतुष्ट रखने के लिए आपको फिगर भी काफी मदद करता है. अगर आपका वजन ज्यादा है तो ऐसी आशंका है कि आपका पार्टनर सेक्स के दौरान आपसे बोर हो जाएगा. बेहतर सेक्शुअल लाइफ के लिए लचीली और टॉप शेप बॉडी पर जोर रहना चाहिए.
 
 
सेक्स को स्पेशल बनाने के लिए तरह-तरह के नए सेक्स आइडियाज आजमाने चाहिए. एक अच्छे सेक्स पार्टनर होने के नाते सेक्स टॉयज, फोरप्ले ऐक्ट्स इन चीजों को भी तवज्जो देनी चाहिए.
 
 
यह आपको अच्छे से पता होता है कि आपको कौन सी चीज ज्यादा संतुष्ट कर सकती है, इसलिए एक पर्फेक्ट पार्टनर वही है जो बिना किसी झिझक के आपको हर वो सुख दे जिसकी आप उम्मीद करते हैं. हर बार न सही लेकिन सेक्स पार्टनर को मूड और कम्फर्ट जोन के हिसाब से कभी-कभी ओरल सेक्स भी करना चाहिए. 
 
सेक्स के दौरान अगर आपका पार्टनर बोरिंग है तो आपको सेक्स करने में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं आएगा. सेक्शुअल प्लेजर और परफेक्ट बेड पार्टनर बनने के लिए आप ऐसे सेक्स पार्टनर बनें जो इंट्रेस्टिंग बाते करें. साथ में चॉकलेट बाथ ले और नई-नई सेक्स पोजीशन्स भी ट्राई कर सकते हैं.

Tags

Advertisement