Advertisement

कौन-से अंग पर KISS करने का क्या है मतलब, जानिए यहां

अमूमन आप किस करके अपना प्यार जाहिर करते हैं. किस करना सिर्फ शारीरिक संबंधों से जुड़ा नहीं है ​बल्कि किसी का स्पर्श आपको भावनात्मक संतुष्टि भी देता है. पर बहुत कम लोग ये जानते हैं कि हर अंग पर किया गया किस अलग-अलग भावना का संकेत देता है.

Advertisement
  • March 30, 2017 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमूमन आप किस करके अपना प्यार जाहिर करते हैं. किस करना सिर्फ शारीरिक संबंधों से जुड़ा नहीं है ​बल्कि किसी का स्पर्श आपको भावनात्मक संतुष्टि भी देता है. पर बहुत कम लोग ये जानते हैं कि हर अंग पर किया गया किस अलग-अलग भावना का संकेत देता है. किस अंग पर किस करने का क्या मतलब होता ये हम आगे बता रहे हैं: 
 
गाल पर 
गाल पर किस करना बेहद सामान्य है. प्रेम और वात्सल्य की भावना जाहिर करने के लिए लोग गाल पर किस करते हैं. इससे आपका दूसरे के प्रति स्नेह प्रदर्शित होता है. 
 
माथे पर
अगर माथे पर किस किया जाए तो उसका मतलब सुरक्षा देने की भावना होता है. साथ ही ये दिखाता है कि सामने वाला व्यक्ति हमेशा आपका साथ देना चाहता है. माथे पर किया गया किस आपकी घबराहट दूर करता है और अंदर एक आत्मविश्वास भर देता है. 
 
 
हाथ पर 
हाथ पर किस करने का मतलब है कि सामने वाला व्यक्ति आपसे प्यार करता है. किसी की तारीफ के लिए भी हाथ पर किस किया जाता है. कई बार प्यार जाहिर करने के लिए भी लोग हाथ चूम लेते हैं. 
 
पेट पर 
अगर आपका साथी आपके पेट पर किस करना चाहता है तो मतलब है कि वह रोमांस के लिए पूरी तरह तैयार है. वह शारीरिक संबंध बनाना चाहता है. पेट पर किस आपके अंदर शारीरिक संबंध के लिए तीव्र इच्छा पैदा करता है. 

Tags

Advertisement