नई दिल्ली : अमूमन लोगों की आदत होती है कि सुबह उठते ही वो नित्य कार्यों से निवृत्त होना शुरू कर देते हैं. कई लोग बगैर मुंह हाथ धोए ही बिस्तर पर चाय पीते हैं. ज्योतिष ही नहीं बल्कि अन्य धर्म शास्त्रों के मुताबिक ऐसा करने को ठीक नहीं माना गया है.
शास्त्रों में मान्यता है कि बिस्तर से सुबह उठते ही पहले पृथ्वी का अभिवादन करना चाहिए. सुबह उठकर पृथ्वी को छुएं और प्रणाम करें. पृथ्वी को माता का दर्जा दिया जाता है. ऐसे में पृथ्वी पर पैर रखने से पहले पृथ्वी माता से क्षमा मांगे कि उन पर पैर इसलिए रख रहे हैं क्योंकि ऐसा करना मजबूरी है.
पृथ्वी का अभिवादन करने के बाद घर में बने मंदिर के दर्शन करें. इसके बाद अपने माता-पिता के भी चरण वंदन करके आशीर्वाद लें और इसके बाद ही अपनी दिनचर्या की शुरुआत करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहेगी.