Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • हर पुरुष को अपनी पत्नी से बेझिझक पूछनी चाहिए ये बातें, बढ़ जाएंगी नजदीकियां

हर पुरुष को अपनी पत्नी से बेझिझक पूछनी चाहिए ये बातें, बढ़ जाएंगी नजदीकियां

शादी के बाद पुरुषों के जीवन में भी बदलाव होते हैं. उनके ऊपर भी नए रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी होती है. इसी तरह उनकी पत्नी भी घर से और अपने पति से बिल्कुल अनजान होती है.

Advertisement
  • March 26, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शादी के बाद पुरुषों के जीवन में भी बदलाव होते हैं. उनके ऊपर भी नए रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी होती है. इसी तरह उनकी पत्नी भी घर से और अपने पति से बिल्कुल अनजान होती है. ऐसे में एक रिश्ते की अच्छी शुरुआत करने के लिए कुछ बातें खुलकर होनी चाहिए. अपनी पत्नी के साथ सहजता बनाने के लिए पुरुषों को कुछ सवाल जरूर पूछने चाहिए. 
 
– अपनी पत्नी से संबंध बनाने से पहले उसकी मर्जी जरूर जान लें. हर व्यक्ति शादी के तुरंत बाद सेक्स के लिए सहज नहीं होता. ऐसे में मर्जी पूछ लेने से सामने वाले को अच्छा लगता है. 
 
 
– रोमांस के दौरान अपनी से पत्नी से खुल कर दिल की बात कहें. तारीफ करने का मन है तो जरूर करें. हालांकि, खामियों को बताने में समय जरूर लें. 
 
– आपकी पत्नी को नए घर में आकर कैसा महसूस हो रहा है. वह अपने मायके कब जाना चाहती है. अगर आप अपनी पत्नी से ये सब बातें पूछते हैं तो उनके और करीब आ सकते हैं.
 
– पत्नी की पसंद और नापसंद भी जान लेना जरूरी है. अगर उनके लिए कुछ खास करने जा रहे हैं तो उनकी पंसद के बारे में पूछ लेना अच्छा रहेगा.
 
 
– अक्सर शादी के बाद जोड़ों पर बच्चे के लिए दबाव बनने लगता है. ऐसे फैसले अकेले लेकर पत्नी पर थोपे नहीं बल्कि दोनों साथ बैठकर अपने परिवार का भविष्य तय करें. 

Tags

Advertisement