Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सावधान! कंडोम इस्तेमाल करने से पहले जानें ये जरूरी बातें वरना होगा नुकसान

सावधान! कंडोम इस्तेमाल करने से पहले जानें ये जरूरी बातें वरना होगा नुकसान

गर्भधारण रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाता है. ऐसे में गर्भनिरोध के इस तरीके के बारे में सही जानकारी होना जरूरी हो जाता है. कई बार कंडोम के गलत इस्तेमाल से गर्भधारण हो जाता है, एलर्जी या कुछ और नुकसान भी हो सकता है.

Advertisement
  • March 20, 2017 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गर्भधारण रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाता है. ऐसे में गर्भनिरोध के इस तरीके के बारे में सही जानकारी होना जरूरी हो जाता है. कई बार कंडोम के गलत इस्तेमाल से गर्भधारण हो जाता है, एलर्जी या कुछ और नुकसान भी हो सकता है. इसलिए पुरुष और महिलाओं को कन्डोम के बारे में ये बेसिक बातें मालूम होनी चाहिए. 
 
– ध्यान रखें की संभोग के समय नया कंडोम ही इस्तेमाल करें.
 
– कंडोम का पैकेट खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें. एक्सपायर हो चुके कंडोम का इस्तेमाल न करें. 
 
– किसी अच्छी कंपनी का ही कंडोम खरीदें.
 
 
– कंडोम को फुला कर या खींच कर उसकी जांच न करें. इसे निर्माण के समय ही जांचा जा चुका होता है.
 
– इसके अलावा इस्तेमाल करते समय शुरुआती टिप पर थोड़ी जगह छोड़ना न भूलें.
 
– इंटरकोर्स से पहले ही इसे इस्तेमाल करें. बीच में ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है.
 
– साथ ही ये बात भी ध्यान रखें की कंडोम सीधा या उल्टा भी खुल सकता है. इसी सीधी तरफ ही खोलें.
 
 
– कंडोम पर किसी तरह का लूब्रिकेंट इस्तेमाल न करें.
 
– डिस्चार्ज के बाद कंडोम को बेस से पकड़ कर सावधानी से अलग करें. सावधानी न बरतने से सीमन के फैलने का खतरा रहता है.
 
– जितना हो सके साधारण और बगैर फ्लेवर के कंडोम का इस्तेमाल करें. डॉटेड कंडोम उपयोग कर सकते हैं. 

Tags

Advertisement