Advertisement

सावधान इस वजह से आपके पति दे सकते हैं धोखा

आज के समय में सिर्फ विदेश ही नहीं बल्कि भारत में भी तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पति का पत्नी को धोखा देना है. औरतें पतियों के धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पातीं और बात रिश्ता टूटने पर आ जाती है. अगर आप अपने रिशते को बचाना चाहते हैं तो उनके धोखा देने की वजह जरूर जानें.

Advertisement
  • March 18, 2017 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज के समय में सिर्फ विदेश ही नहीं बल्कि भारत में भी तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पति का पत्नी को धोखा देना है. औरतें पतियों के धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पातीं और बात रिश्ता टूटने पर आ जाती है. अगर आप अपने रिशते को बचाना चाहते हैं तो उनके धोखा देने की वजह जरूर जानें.
 
तो आइए जानते हैं इन कारणों को जिस वजह से आपको प्यार में धोखा मिलता है. कई बार पुरुष एक ही रिश्ते में बंधकर बोर जाते हैं. कुछ औरतें घर की जिंदगी में इतनी बिजी हो जाती हैं कि वे पतियों पर ध्यान ही नहीं दे पातीं. इस वजह से पुरुष जिंदगी में कुछ नया तलाशने की कोशिश करते हैं. इसलिए आजकल एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
 
अगर किसी बात पर पति-पत्नी में लड़ाई हो जाए तो ऐसे में पुरुष अहंकार के कारण पत्नी को धोखा देने लगते हैं. वे पार्टनर को दिखाना चाहते हैं कि वे कितनी जल्दी लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. एक शोध में भी ये बात साबित हो चुकी है कि 80 प्रतिशत पुरुष सेक्सुअल इच्छाओं की वजह से पत्नियों को धोखा देते हैं.
 
अगर सेक्स लाइफ में कोई दिक्कत होती है तो पुरुषों पर इसका ज्यादा असर पड़ता है जिस कारण वे दूसरी महिला के बारे में सोचने लगते हैं. कई पत्नियां अपनी आदत से मजबूर होती हैं और बात-बात पर पतियों को टोकती रहती हैं. ऐसे में पति उनसे अपनी बातें शेयर करना बंद कर देते हैं और दूसरी महिला की तरफ आकर्षित होते हैं, उन्हें लगता है कि शायद कोई और उन्हें समझ पाए.
 
जब पुरुष बिजनेस ट्रिप पर जाते हैं तो कई बार उन्हें दूसरी महिलाएं पसंद आने लगती हैं. बीवी पास नहीं होती इसलिए वे उससे फ्लर्ट करने में भी नहीं कतराते. हालांकि ये सारे व्यवहार अमेरिकी यूनिवर्सिटी मिनिसोटा के समाजविज्ञानियों ने निकाले हैं और अलग अलग समाज में इसका अलग अलग महत्व हो सकता है.
 

Tags

Advertisement