Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • मायके जाने के बाद कहीं आपके पति भी तो नहीं करते घर पर ये काम

मायके जाने के बाद कहीं आपके पति भी तो नहीं करते घर पर ये काम

अक्सर पति बीवी के मायके जाने के बाद बहुत खुश हो जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा इसके पीछे का कारण ? तो आज हम आपको बताते हैं कि क्यों ज्यादातर पति अपनी बीवी के मायके के जाने पर खुश क्यो होते हैं.

Advertisement
  • March 18, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: अक्सर पति बीवी के मायके जाने के बाद बहुत खुश हो जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा इसके पीछे का कारण ? तो आज हम आपको बताते हैं कि क्यों ज्यादातर पति अपनी बीवी के मायके के जाने पर खुश क्यो होते हैं.

अक्सर आपने पतियों को कहते सुना होगा ‘घर वाले घर नहीं, हमें किसी का डर नहीं’. कई पति बीवी के मायके जाने पर कुछ ऐसी ही विचारधारा रखते हैं. लेकिन बीवी के पीछे से वे क्या करते हैं, इसके बारे में औरतें हमेशा जानने को उत्सुक रहती हैं.

आज हम जानेंगे की पत्नियों के मायके चले जाने के बाद पति क्या करते हैं. बीवी जब घर होती है तो पति टीवी का आनंद नहीं उठा पाते. इसलिए जब वह चली जाती है तो पति आराम से घंटों बैठकर टीवी पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम या मैच देखते हैं.

बीवी की गैर-मौजूदगी में मर्द अपने दोस्तों को घर बुलाते हैं और उनके साथ पार्टी करते हैं, ताश खेलते हैं और जमकर हंसी-मजाक करते हैं.

पति, बीवी की गैर मौजूदगी में आराम से सोते हैं. वे घंटों सोते रहते हैं और नींद का पूरा मजा लेते हैं. जब बीवी घर नहीं होती तो पति खुद तो दोस्तों को घर बुलाते ही हैं, साथ में दूसरे कुंवारे दोस्त के घर जाकर भी नाइट आउट मारते हैं.

Tags

Advertisement