Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बेड पर अपने पार्टनर के साथ लड़कियां सोचती हैं ये बात जिससे आप थे अनजान

बेड पर अपने पार्टनर के साथ लड़कियां सोचती हैं ये बात जिससे आप थे अनजान

सेक्स दो लोगों के बीच एक खास पल होता है लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आप इसको कैसे एनजॉय करते हैं. लेकिन एक मर्द होने के नाते क्या आपने कभी सोचा है कि सेक्स के बाद आपकी पार्टनर के मन में क्या चल रहा होता है ?

Advertisement
  • March 17, 2017 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सेक्स दो लोगों के बीच एक खास पल होता है लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आप इसको कैसे एनजॉय करते हैं. लेकिन एक मर्द होने के नाते क्या आपने कभी सोचा है कि सेक्स के बाद आपकी पार्टनर के मन में क्या चल रहा होता है ?
 
वह आपके बारे में सोच रही होती है या उसने दिमाग में कुछ और चल रहा होता है? सेक्स के बाद वह आपसे संतुष्ट है या नहीं? अगर आप ऐसे तमाम सवालों का जवाब जानना चाहते हैं.
 
ड्रिंक करने का ख्याल
सेक्स के बाद कई महिलाओं के मन में ड्रिंक करने का ख्याल आता है. उस वक्त वह इससे बेपरवाह होती हैं कि यह उनके लिए अच्छा है यह बुरा.
 
खाना का ख्याल
सेक्स के दौरान काफी एनर्जी लगती है और ऐसे में इस बात की संभावना है कि सेक्स के बाद आपकी पार्टनर कुछ खाने की डिमांड करे. सेक्स में कैलरीज बर्न होती हैं और पेट के चूहे तेजी से दौड़ना शुरू कर देते हैं.
 
पार्टनर को लेकर  पॉजिटिव इमेज 
सेक्स के बाद अगर आपकी पार्टनर संतुष्ट होती है तो वह मन में आपके बारे में पॉजिटिव इमेज बनाती है. वह सोचती है कि बतौर मर्द बेड पर आप बेहतरीन थे. हालांकि, इस बात का अंदाजा महिला के चेहरे पर हावभाव से हो, ऐसा भी जरूरी नहीं है. देखा जाए तो आपकी पार्टनर आपको इस बात का एहसास नहीं होने देना चाहती है.
 
कई महिला पार्टनर ऐसी होती हैं जो सेक्स को एक टास्क की तरह लेती हैं और इसके पूरा होते ही वह वापस अपने काम पर लग जाना चाहती हैं. ध्यान न भटके, इसलिए वे किसी तरह का एक्सप्रेशन नहीं देती हैं.
 
मुझे यकीं नहीं हो रहा कि…
कई बार महिला पार्टनर के लिए यह यकीन करना मुश्किल होता है कि उसने सेक्स किया है. ऐसा दो परिस्थितियों में होता है. पहला, जब सेक्स करने वाले दोनों लोग पहली बार सेक्स कर रहे हों. दूसरा, जब महिला पार्टनर की उम्मीदों के विपरीत उसे सेक्स करना अच्छा लगे.
 
क्या मैं उसके लिए ठीक थी ?
सेक्स के बाद कई महिलाओं के मन में यह सवाल भी कौंधता है। वह इस बात को जानना चाहती हैं कि क्या बेड पर बिताए गए खुशनुमा पलों से उसका पार्टनर संतुष्ट हुआ है या नहीं?
 
क्या वो मुझे अब भी प्यार करता है ?
कई महिलाओं को सेक्स के बाद यह डर भी सताता है कि उसका पार्टनर शायद अब उसे पहले जितना प्यार नहीं करता है. ऐसे में यह सवाल जेहन में आ ही जाता है.

Tags

Advertisement