Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बेड पर आपके सेक्सुअल परफॉरमेंस के बारे में बताएगा ये कंडोम

बेड पर आपके सेक्सुअल परफॉरमेंस के बारे में बताएगा ये कंडोम

अक्सर लोग ये जानने की कोशिश करते हैं कि क्या करें कि सेक्स में ज्यादा मजा आए या ऐसा क्या करें जिससे पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा बेड पर खुश रखें लेकिन सेक्स के दौरान या सेक्स के बाद क्या होता है या क्या करना चाहिए इसको लेकर शायद ही कोई बात करता होगा.

Advertisement
  • March 16, 2017 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर लोग ये जानने की कोशिश करते हैं कि क्या करें कि सेक्स में ज्यादा मजा आए या ऐसा क्या करें जिससे पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा बेड पर खुश रखें लेकिन सेक्स के दौरान या सेक्स के बाद क्या होता है या क्या करना चाहिए इसको लेकर शायद ही कोई बात करता होगा. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जिससे सेक्स के दौरान आपके बॉडी में क्या रिएक्शन होते हैं या सेक्स के बाद क्या करना चाहिए इसको लेकर खुलासा होगा. और ये कोई नहीं बल्कि ये सब आसान होगा एक कंडोम से लेकिन सबसे खास बात यह है कि ये कोई ऐसा वैसा कंडोम नहीं बल्कि ये  दुनिया का पहला स्मार्ट कॉन्डम.
 
इस स्मार्ट कॉन्डम जो इंटरकोर्स के दौरान आपके सेक्शुअल परफॉर्मेंस का आकलन करेगा और इससे जुड़ा सारा डेटा रेकॉर्ड करेगा. इस स्मार्ट कॉन्डम का नाम आई.कॉन (i.con) है जिसे एक ब्रिटिश कंपनी ने बनाया है. कंपनी का दावा है कि आई.कॉन (i.con) टेक्निकली एक कॉन्डम नहीं है बल्कि एक बेहद हल्का और वॉटर रेजिस्टेंट रिंग है जो सामान्य कॉन्डम के नीचे पेनिस के बेस पर लगाया जाता है. लेकिन सामान्य कॉन्डम की तरह एक बार इस्तेमाल कर इसे फेंका नहीं जाता बल्कि हर बार सेक्स के वक्त इसे यूज किया जा सकता है.
 
यह स्मार्ट कॉन्डम इन जानकारियों को इक्ट्ठा करेगा
सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान कितनी कैलरी बर्न हुई.
थ्रस्ट यानी जोर लगाने की स्पीड, संख्या और औसतन रफ्तार.
सेशन की फ्रीक्वेंसी
स्किन का औसत तापमान
कमर की नाप
सेक्स के दौरान जिन पोजिशन्स का इस्तेमाल हुआ
 
इस खास रिंग में नैनोचिप और सेंसर लगा हुआ है जो इसे पहनने वाले के अलग-अलग सेशन का अलग डेटा रेकॉर्ड करता है और बाद में ब्लूटूथ से जुड़े ऐप के जरिए इस डेटा की जानकारी हासिल की जा सकती है.
 
इस रिंग में एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट लगा हुआ है और रिंग को इस्तेमाल के बाद फिर से चार्ज किया जा सकता है. इस रिंग को फुल चार्ज होने में करीब 1 घंटे का वक्त लगता है और एक बार चार्ज होने के बाद करीब 6-8 घंटे तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
 
आई.कॉन (i.con) के निर्माताओं ने भरोसा दिलाया है कि इस स्मार्ट कॉन्डम को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के सभी डेटा को पूरी तरह से गुमनाम रखा जाएगा. हालांकि यूजर के पास ऑप्शन होगा और अगर वे चाहें तो अपने इस डेटा को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Tags

Advertisement