Advertisement

फेसबुक फोटो ने मां-बेटे को 15 साल बाद मिलाया

न्यूयॉर्क. सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक ने 15 साल बाद एक फेसबुक यूजर को उसकी मां से मिला दिया है.

Advertisement
  • July 6, 2015 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

न्यूयॉर्क. सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक ने 15 साल बाद एक फेसबुक यूजर को उसकी मां से मिला दिया है. कैलीफोर्निया के यूजर जोनाथन ने एक फोटो पोस्ट कर अपनी मां और भाई का जिक्र किया था.

इसी फोटो पर जोनाथन की मां होप हॉलैंड को जोनाथन के एक कॉमन फ्रेंड मिले फिर बाद जोनाथन के एक दोस्त ने उन दोनों की बात कराई. 15 साल पहले तीन साल के जोनाथन का उसके पिता ने कथित रूप से अपहरण कर लिया था और वह उसे मैक्सिको लेकर चले गए थे. खबरों के अनुसार पिछले साल फेसबुक पर जोनाथन ने अपने भाई के साथ अपनी बचपन की तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर पोस्ट करते हुए उसने सोचा था कि शायद इसकी मदद से उसकी मां होप हॉलैंड और उसका भाई सोशल नेटवर्किंग साइट पर उसे खोज ले.
 

Tags

Advertisement