नई दिल्ली : होली खेलने हम सभी को पंसद होता है लेकिन मार्केट में उपलब्ध कैमिकल कलर से स्किन को नुकसान पहुंचता है जिस कारण कई लोग होली खेलने से कतराने लगे हैं. इससे बेहतर है की आप बाजार से रंग खरीदने के बजाय घर पर ही रंगों को बनाएं.
घर पर बनाए गए रंग सुरक्षित तो होते ही हैं लेकिन इन्हें बनाना भी बेहद आसान होता है. ये नेचुरल कलर आपकी त्वचा को किसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप घर पर बैठकर किस तरीके से कलर को तैयार कर सकते हैं.
ऐसे बनाए नेचुरल कलर
1. पीला रंग
पीला रंग बनाने के लिए घर में मौजूद बेसन और हल्दी को अच्छे तरीके से मिला लें, इनकों मिलाने के बाद आपको सूखा पीला रंग मिल जाएगा. ये दोनों ऐसी चीजें हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने की जगह फायदा पहुंचाते हैं. एक ओर जहां हल्दी में एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं तो वहीं बेसन से चेहरा साफ होता है.
2. गुलाबी रंग
गुलाबी कलर को बनाने के लिए आप चुकंदर की जड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं, पहले तो आप जड़ को पानी में अच्छे से उबाल लें इसके बाद इसमें दूध मिला लें, इसके बाद आपको गुलाबी रंग मिल जाएगा.
3. नारंगी रंग
इस रंग को बनाने के लिए आप पानी में केसर को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें, अगर आप तुरंत कलर बनाना चाहते हैं तो पानी में पड़े केसर को उबाल लें और फिर पानी ठंडा होने के बाद होली खेलें.
4. भूरा रंग
भूरा रंग बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर या चायपत्ती की जरूरत होगी. आप चायपत्ती को पानी में उबालकर भूरा कलर बना सकते हैं, लेकिन ये रंग पक्का होता है. अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी चीज उपलब्ध न हो तो आप मुलतानी मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. हरा रंग
इस रंग को बनाने के लिए आप पालक, धनिया, पुदीना, टमाटर या फिर नीम की पत्तियों को पीसकर पानी में मिला लें. आप इसे सूखे रंग के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.