Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • होली पर इन रंगों का ना करें इस्तेमाल, हो सकती हैं खतरनाक बीमारियां

होली पर इन रंगों का ना करें इस्तेमाल, हो सकती हैं खतरनाक बीमारियां

होली के दिन रंगों से खेलना सबको अच्छा लगता है लेकिन होली पर कई केमिकल भरे रंगों स्कीन खराब भी हो सकती है. यहां तक की कई गंभीर बीमारियां भी खराब रंग के वजह से हो सकती हैं.

Advertisement
  • March 12, 2017 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: होली के दिन रंगों से खेलना सबको अच्छा लगता है लेकिन होली पर कई केमिकल भरे रंगों स्कीन खराब भी हो सकती है. यहां तक की कई गंभीर बीमारियां भी खराब रंग के वजह से हो सकती हैं.
 
ऐसे में होली के दिन इन रंगों का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें..
 
चमकीला रंग:
होली के दिन सिल्वर चमकीले रंग का इस्तेमाल बिलकुल ना करें. चमकीले रंग में एल्युमीनियम ब्रोमाइड होता है जो कि त्वचा के कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकता है. 
 
 
काला रंग:
होली वाले दिन काले रंग से भी बचना चाहिए. काले रंग में लेड ऑक्साइड पाया जाता है, जिसके कारण किडनी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है.
 
 
हरा रंग:
बाजार के हरे रंग से भी सावधानी बरतनी चाहिए. हरे रंग में कॉपर सल्फेट पाया जाता है. इससे आंखों में एलर्जी, सूजन अंधापन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
 
 
रासायनिक रंग:
होली के दिन रासायनिक रंगों के इस्तेमाल से बचना चाहिए. रासायनिक युक्त रंग त्वचा के लिए बेहद खराब होते है. इससे त्वचा पर जलन, खुजली और त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां होने लगती हैं.

Tags

Advertisement