नई दिल्ली: होली के दिन रंगों से खेलना सबको अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही होली खत्म हो जाती है तो यही रंग बालों से छुड़ाए नहीं छुड़ते. इन रंगों को छुड़ाने के लिए घंटों अपने बालों को अलग-अलग चीजों से घिसते रहते हैं.
होली पर करें इस तरह के रंगों का इस्तेमाल, नहीं होगी कोई एलर्जी
ऐसे में हम आपको बालों से रंग छुड़ाने के कुछ मास्टर टिप्स बताते हैं. इनसे आप आसानी से रंगों को अपने बालों से हटा सकते हैं….
तेल लगाएं:
होली पर रंगों का बालों पर खास असर देखने को मिलता है. होली के रंग आपके बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना सकते हैं. बालों को रंगों से बचाने की पूरी कोशिश करें. इसके लिए होली खेलने से पहले बालों में सरसों के तेल की मालिश जरूर कर लें. इस उपाये से बालों को काफी हद तक बचाया जा सकता है.
टोपी पहनें:
अपने बालों को होली के रंगों से बचाए रखने के लिए टॉपी भी पहन सकते हैं. इसके अलावा होली खेलते वक्त टॉपी के नीचे प्लास्टिक शॉवर कैप पहनकर बालों की सुरक्षा को दोगुना किया जा सकता है.
बालों पर ब्रश करें:
होली खेलने के बाद सबसे पहले बालों से रंग छुटाने के लिए अपने बालों को अच्छी तरह से ब्रश कर लें. ब्रश करने से काफी हद तक सिर पर जमे रंगों को हटाया जा सकेगा और कम मशक्कत कर रंगों को बालों से आसानी से हटाया जा सकता है.
आपका फेवरेट रंग बता देगा कितने रोमांटिक हैं आप
अपने आप सूखाने दें:
बालों को अच्छे से धोने के बाद बालों को अपने आप सूखने दें. बालों को सूखने के लिए ब्लो-ड्राई का इस्तेमाल ना करें. इसके अलावा बालों को स्पा ट्रीटमेंट दे भी सकते हैं.
कलर ना करें:
होली खेलने के बाद बालों को कम से कम 15 दिनों तक कलर ना करें. इससे बालों को फिर से अपनी कंडीशन में आने में मदद मिलेगी.