Advertisement

आंखों के लिए खतरनाक है होली का रंग, ऐसे बरतें सावधानी

होली पर मस्ती जरूर करें लेकिन किसी भी परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें. रंगों के त्योहार होली में रंगों को सावधानी से चुनना बहुत जरूरी है. खराब रंगों का इस्तेमाल करने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है और कई बीमारियां भी हो सकती हैं. ऐसे में कौन-से रंग आपके लिए फायदेमंद होंगे उनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं.

Advertisement
  • March 12, 2017 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: होली पर मस्ती जरूर करें लेकिन किसी भी परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें. रंगों के त्योहार होली में रंगों को सावधानी से चुनना बहुत जरूरी है. खराब रंगों का इस्तेमाल करने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है और कई बीमारियां भी हो सकती हैं. ऐसे में कौन-से रंग आपके लिए फायदेमंद होंगे उनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं. 
 
अक्सर लोग देर से छूटने वाले पक्के रंगों को इस्तेमाल करते हैं. बच्चे एक-दूसरे को रंग लगाने के लिए ऐसा ज्यादा करते हैं. लेकिन, ऐसे रंगों में इस्तेमाल किया गया खतरनाक केमिकल आपके आंखों को काफी नुकसान पहुंचाता है. ये आंख ही नहीं तंत्रिका तंत्र, किडनी, त्वचा और फेफड़े तक को प्रभावित करते हैं. इनका वातावरण भी बुरा प्रभाव पड़ता है.
 
आपका फेवरेट रंग बता देगा कितने रोमांटिक हैं आप
 
1-होली पर आंखों को सुरक्षित रखने के लिए  सिंथेटिक और केमिकल्स वाले रंगों से बचे. 
2-अगर कोई गुब्बारा या तेज धार का पानी आंखों में पड़ जाए तो सबसे पहले तुरंत किसी नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं.
3-अगर एलर्जी वाले रंग आंखों में डल जाए तो सबसे पहले साफ पानी से आंख साफ करें उन्हें बिल्कुल रगड़ें नहीं और तुरंत डॉक्टर से संपर्क दिखाएं.
 
होली पर करें इस तरह के रंगों का इस्तेमाल, नहीं होगी कोई एलर्जी
 
4-इसके साथ ही ये सावधानी रखें कि होली नेचुरल रंगों से होली खेलें. नेचुरल रंगों से खेलें, गुब्बारे ना फेकें, वाटर गन्स को चेहरे पर नाए चलाएं और कांटेक्ट लेंस ना ही पहने.
5- हो सके तो लाल रंग का ही इस्तेमाल करें. दानेदार हरे रंग के प्रयोग से बचें, पेंट, बार्निश कीचड़, डीजल आदि के प्रयोग से बचें.
6- शराब का प्रयोग विशेषकर देशी शराब का इस्तेमाल न करें. यदि रंग खेलने में आंखों में जलन, दर्द या लाली आ जाती है तो बार-बार ठंडे पानी से बिना रगड़े आंखों को धोएं.
7-होली के दौरान यदि आप हर्बल रंगों का इस्तेमाल करेंगे तो आसानी से आंखों में जाने वाले रंगों को धो सकते हैं या फिर चश्मा लगाएं, इससे आप आंखों में रंग जाने से बचा सकते हैं.

Tags

Advertisement