होली पर हॉट और स्टाइलिश दिखना है तो अपनाएं ये फैशन ट्रेंड्स

होली का इतने दिन से इंतजार करने वालों के लिए बस एक दिन का और इंतजार करना है. होली के लिए सभी ने तैयारियां बहुल पहले से शुरू कर दी हैं. होली आज से नहीं कई सालों से मनाई जा रही है लेकिन समय के साथ होली के तौर-तरीकों में भी काफी बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
होली पर हॉट और स्टाइलिश दिखना है तो अपनाएं ये फैशन ट्रेंड्स

Admin

  • March 12, 2017 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: होली का इतने दिन से इंतजार करने वालों के लिए बस एक दिन का और इंतजार करना है. होली के लिए सभी ने तैयारियां बहुल पहले से शुरू कर दी हैं. होली आज से नहीं कई सालों से मनाई जा रही है लेकिन समय के साथ होली के तौर-तरीकों में भी काफी बदलाव किए गए हैं.
 
 
 जहां पहले होली पर लोग गंदे होने के डर से लोग पुराने कपड़े ढूंढ कर पहनते थे, वहीं अब होली पर लोग नए कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. खासकर सफेद रंग के कपड़ों का ज्यादा ट्रेंड है. होली का ट्रेंड भी अब बहुत खास होता जा रहा है. इतना ही नहीं होली पार्टी के लिए लोग डिजाइनर्स से होली के हिसाब से ड्रेस भी डिजाइन करा रहे हैं. हर कोई इस त्योंहार को बहुत ही स्पेशल तरीके से एन्जॉय करना चाहता है.
 
इस सीजन होली के लिए आप फैशन कॉन्शियस लोग हॉट पैंट्स, ऑफ शोल्डर टॉप ट्राई कर सकते हैं. या फिर जो महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं, उनके लिए ट्रांसपैरेंट साड़ी के साथ डीप नैक के डिजाइन वाले ब्लाउज ट्रेंड में चल रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आप दिखेंगी एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश…
 
होली पर करें इस तरह के रंगों का इस्तेमाल, नहीं होगी कोई एलर्जी
 
सफेद कलर का है ट्रेंड-
वैसे तो सफेद कलर होली पर पहनने वाला काफी कॉमन कलर है. लेकिन आप चाहें तो इस रंग में भी कुछ पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे इन दिनों पिंक, ग्रीन और ब्लू टोन्स फैशन ट्रेंड में है. इस सीजन में यलो कलर सभी का फेवरेट होता है, ऐसे में आप चाहें तो किसी भी वाइट ड्रेस के साथ यलो का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं.
 
फ्लोरल प्रिंट आपकी होली बनाएंगे खूबसूरत-
अगर आप इस होली में स्टाइलिश लुक चाहते हैं, तो इस समय फ्लोरल प्रिंट्स भी काफी ट्रेंड में है. हल्के कलर के आउटफिट्स को फ्लोरल प्रिंट के साथ मैच करके पहनेंगे तो इस होली में आपसे ज्यादा ब्यूटीफुल कोई नहीं लगेगा. 
 
कॉटन फैब्रिक भी लगता है हॉट-
कॉटन फैब्रिक और लाइट कलर के आउटफिट्स का कॉम्बिनेशन हमेशा ही लोगों का फेवरेट रहता है. इससे आप होली खेलते हुए गर्मी महसूस नहीं करेंगे. हैवी फैब्रिक न पहनें क्योंकि गीले होने पर ये स्किन से चिपक जात हैं. जो आपके होली खेलने पर परेशानी डाल सकते हैं.
 
 
स्मार्ट फुटवियर का सेलेक्शन-
आजकल मार्केट में कलरफुल और फंकी फ्लिप-फ्लॉप काफी मिलती हैं. इनका ट्रेंड चल रहा है. न्यूड कलर के फुटवेयर होली के रंग से जल्दी गंदे हो जाते हैं. इसलिए कलरफुल फुटवेयर्स  स्टाइलिश लुक भी देंगे साथ ही आप कंफर्टेबल भी रहेंगे. 
 
ऐसे हेयर कलर का भी करें इस्तेमाल-
इस होली पर आप अपने बालों को भी कलर कर सकते हैं. जो आपको लुक को और हॉट बनाएगा.  इसके लिए आप चाहें तो अपनी स्किनटोन के हिसाब से हेयर कलर करा सकते हैं. आप यहां इस पर ध्यान दें कि ये हेयर कलर ज्यादा बोल्ड और बुरे न लगें.

Tags

Advertisement