नई दिल्ली: होली हिंदुओं का बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन लोग एक दूसरे के गले लगते हैं, नाचते-गाते हैं और रंग लगाकर खूब होली खेलते हैं. होली के दिन रंग खेलने में मजा तो बहुत आता है लेकिन बाद में जब उन्हीं रंगों को छुड़ाने की बारी आती है तो जल्दी नहीं छूटते हैं.
आज हम आपको रंग छुड़ाने के कुछ मास्टर टिप्स बताते हैं. आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो जिससे आप खुद कों रंगों से बचा पाएंगे और इसके साथ ही आपके बाल और त्वचा की कोमलता भी बरकरार रहेगी.
1-होली खेलने के पहले ही अपने चेहरे पर गाढ़ी क्रीम लगा लें ताकि चेहरा तैलीय तो दिखेगा लेकिन यकीन मानिए इसका रिजल्ट आपको तब मिलेगा जब आप आपने स्किन से रंग उतारने की कोशिश करेंगे. इसके लिए आप वैसलीन और फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लगा हुआ रंग आसानी से निकल जाएगा.
2-रंग खेलने के दौरान नाखून भी काफी गंदे हो जाते हैं. इसलिए अपने नाखुनों को सुरक्षित रखने के लिए उन पर नेलपॉलिश कई कोड में लगा लें और या फिर उस पर कोई चिकनी चीज लगा सकते हैं. यह काफी हद तक आपके नाखूनों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा.
3-अक्सर रंग खेलने के बाद त्वता काफी रूखी हो जाती है. शरीर की कोमलता बनाए रखने के लिए घर पर बना स्क्रब लगाएं. गेहूं की भूसी और चंदन पाउडर 1 बड़ा चम्मच लें. फिर उसमें कुछ खसखस और शहद की कुछ बूंदों के साथ मसला हुआ टमाटर और चावल का आटा लेकर पैक बना लें. निश्चित रूप से बिना किसी रूखपन के रंग छूट जाएगा.
4-हालांकि हम ये सलाह देते हैं कि सूखे रंगों का इस्तेमाल बेहतर होगा पर जब बात रंग छुड़ाने की हो तो पानी की ज़रूरत पड़ेगी. इससे केमिकल्स का असर कम होगा. बालों में शैम्पू लगाने से पहले उन्हें पानी से अच्छी तरह धो लें. कम से कम 20 मिनट तक.
5-इसके अलावा बालों को रंग के केमिकल्स से बचाने के लिए बालों में खूब सारा तेल लगा लें. इससे बालों से रंग निकालना आसान हो जाएगा.
6- ये नस्खा भी काफी आसान है. रंग उतारने के लिए आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक अच्छा मॉश्चराइजर तो है ही साथ में बहुत आसानी से गाढ़े से गाढ़ा रंग निकाल देता है और आपकी त्वचा को सॉफ्ट भी रखता है.
7-चेहरे से रंग छुड़ाने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू के टुकड़े को काट कर इसे फ्रिज में थोड़ी देर रखने के बाद प्रयोग करें. आप जलन को कम करने के लिए खीरा और टी बैग्स भी उपयोग कर सकते हैं. तो इस साल आप बिना किसी चिंता के होली खेलें. बशर्ते आप बताई गई बताई को ध्यान में रखे और इनहें आजमाएं.