Advertisement

होली का रंग ना छूटे तो घबराएं नहीं, करें ये आसान उपाय

होली के दिन रंगों से खेलना सबको अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही होली खत्म हो जाती है तो यही रंग बालों और स्किन पर रह जाएं तो बड़ा अजीब सा लगता है. इन रंगों को छुड़ाने के लिए हम घंटों अपने शरीर को अलग-अलग चीजों से घिसते रहते हैं. ऐसे में हम आपको रंग छुड़ाने के कुछ मास्टर टिप्स बताते हैं.

Advertisement
  • March 11, 2017 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: होली के दिन रंगों से खेलना सबको अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही होली खत्म हो जाती है तो यही रंग बालों और स्किन पर रह जाएं तो बड़ा अजीब सा लगता है. इन रंगों को छुड़ाने के लिए हम घंटों अपने शरीर को अलग-अलग चीजों से घिसते रहते हैं. ऐसे में हम आपको रंग छुड़ाने के कुछ मास्टर टिप्स बताते हैं. इनसे आप आसानी से रंगों को अपनी स्किन और बालों से हटा सकते हैं. 
 
 
1. होली खेलने के पहले ही अपने चेहरे पर कोई गाढ़ी क्रीम लगा लें. इससे आपका चेहरा तैलीय तो दिखेगा लेकिन इस टिप्स से सुखद परिणाम आपको तब मिलेगा जब आप रंग उतारने की कोशिश करेंगे. आप इसके लिए वैसलीन और फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, रंग आसानी से निकल जाएगा.
 
2. आप अपने चेहरे के लिए खीरे का उपयोग कर सकते हैं. आलू के टुकड़े को काट कर इसे फ्रिज में रख दें और तब प्रयोग करें. आप जलन को कम करने के लिए खीरा और टी बैग्स भी उपयोग कर सकते हैं. इस साल आप बिना किसी चिंता के होली खेल सकते है बशर्ते आप बताई गई बताई को ध्यान में रखे और इनहें आज़माएं.
 
 
3. एक और काम का नुस्खा, रंग उतारने के लिए आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक अच्छा मॉश्चराइजर तो है ही साथ में बहुत आसानी से गाढ़े से गाढ़ा रंग निकाल देता है और आपकी स्किन को सॉफ्ट भी रखता है.
 
 
4. इस वक्त बाजार में कैमिकल रंगों की भरमार है, इससे सबसे ज्यादा नुकसान बालों के लिए होता है. होली खेलते समय बालों में काफी रंग जम जाता है. ऐसे में इसे उतारने के लिए और इसके साइड इफेक्ट से बचने के लिए जैल या तेल का इस्‍तेमाल करें. बालों को माइल्‍ड शैम्‍पू से धो लें. होली खेलने से पहले तेल से बालों की अच्‍छी तरह मसाज कर लें. इससे रंग बालों पर चढ़ेगा नहीं.

Tags

Advertisement