Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • होली पर करें इस तरह के रंगों का इस्तेमाल, नहीं होगी कोई एलर्जी

होली पर करें इस तरह के रंगों का इस्तेमाल, नहीं होगी कोई एलर्जी

होली पर मस्ती जरूर करें लेकिन किसी भी परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें. रंगों के त्योहार होली में रंगों को सावधानी से चुनना बहुत जरूरी है. खराब रंगों को इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है और कई बीमारियां भी हो सकती हैं.

Advertisement
  • March 11, 2017 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : होली पर मस्ती जरूर करें लेकिन किसी भी परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें. रंगों के त्योहार होली में रंगों को सावधानी से चुनना बहुत जरूरी है. खराब रंगों को इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है और कई बीमारियां भी हो सकती हैं. ऐसे में कौन-से रंग आपके लिए फायदेमंद होंगे उनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं. 
 
अक्सर लोग देर से छूटने वाले पक्के रंगों को इस्तेमाल करते हैं. बच्चे एक-दूसरे को रंग लगाने के लिए ऐसा ज्यादा करते हैं. लेकिन, ऐसे रंगों में इस्तेमाल किया गया खतरनाक केमिकल आपके चेहरे की रंगत उड़ा देता है. ये त्वचा ही नहीं तंत्रिका तंत्र, किडनी, आंख और फेफड़े तक को प्रभावित करते हैं. इनका वातावरण भी बुरा प्रभाव पड़ता है. 
 
 
चायनीज रंगों और स्प्रे से बचें
ऐसे में आप घर पर बने रंगों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये रंग न सिर्फ त्वचा के लिए नुकसानदायक नहीं होती बल्कि जल्दी छूट भी जाते हैं. आप होली के लिए हर्बल रंगों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये रंग बाजार में भी मिल जाते हैं. लेकिन, चायनीज रंगों और खुशबू वाले कलर-स्प्रे से आप खास तौर पर बचें. 
 
वहीं, आप घर पर भी फूलों, पत्तियों, चंदन या मेंहदी से भी हर्बल रंग बना सकते हैं. फिर भी अगर कोई केमिकल वाला रंग लगा दे तो उससे बचने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. होली खेलने से पहले त्वचा पर क्रिम लगाएं ताकि रंग जल्दी छूट सके. नाखूनों पर गाढ़ी नेल पॉलिश लगा सकते हैं. बालों और शरीर पर तेल लगा लें. 
 

 

Tags

Advertisement