Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • होली के रंगों से अपनी त्वचा और बालों को रखना है Safe, तो अपनाएं ये आसान टिप्स और कहें ‘हैप्पी होली’

होली के रंगों से अपनी त्वचा और बालों को रखना है Safe, तो अपनाएं ये आसान टिप्स और कहें ‘हैप्पी होली’

रंगों का त्योहार यानि होली आने वाली है इस दिन लोग जमकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. सबकुछ भूला कर इसदिन रंगों में डूब जाते हैं, लेकिन क्या होली पर लगने वाले इन रंगों से आपकी त्वचा और आपके बाल सुरक्षित हैं.

Advertisement
  • March 5, 2017 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रंगों का त्योहार यानि होली आने वाली है इस दिन लोग जमकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. सबकुछ भूला कर इसदिन रंगों में डूब जाते हैं, लेकिन क्या होली पर लगने वाले इन रंगों से आपकी त्वचा और आपके बाल सुरक्षित हैं.
 
 
होली के दिन आप सबकुछ भूलकर होली तो खेल लेते हैं लेकिन बाद में आपकी त्वचा एकदम रूखी और बेजान हो जाती है. साथ ही ये रंग आपके बालों को भी खराब कर देते हैं.
 
लेकिन अब हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर हम जमकर होली खेलने के बाद भी अपनी तव्चा और बालों को खूबसूरत रख सकते हैं. ये टिप्स हैं…
 
 
होली खेलने से कुछ देर पहले यानि करीब 30 मिनट पहले अपनी त्वचा पर तेल जरूर लगा लें. इसके साथ-साथ अपने बालों में भी ढ़ेर सारा तेल लगा लें. ऐसा करने से आप बाद में रंगों को आसानी से छुटा सकते हैं.
 
इसके लिए आप सरसों का तेलस सबसे ज्यादा लाभकारी होता है, क्योंकि सरसों का तेल आपके चेहरे पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है.
 
सबसे खास बात है कि होली खेलते समय खुद को धूप से जरूर बचाएं. क्योंकि धूम में रहने से आपने शरीर का रंग जल जाता है और ये आपकी बॉडी और भी चिपक जाता है.
 
इसके अलावा इन दिन ज्यादा पानी पिएं क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन में पानी की कमी नहीं हो पाएंगी और आपकी त्वचा ड्राय होने से बचेगी.

Tags

Advertisement