Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • त्वचा की रंगत उड़ा सकते हैं होली के ये रंग, इन बातों का रखें खास खयाल

त्वचा की रंगत उड़ा सकते हैं होली के ये रंग, इन बातों का रखें खास खयाल

होली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है. लोग इस त्योहार का साल भर इंतजार करते हैं. रंग से खेलना आनंद तो देता है लेकिन साथ रंगो से बाल और त्वचा के खराब होने का भी डर रहता है. इसलिए होली पर रंग खेलते समय इन बातों का खास खयाल रखें.

Advertisement
  • March 3, 2017 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: होली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है. लोग इस त्योहार का साल भर इंतजार करते हैं. रंग से खेलना आनंद तो देता है लेकिन साथ रंगो से बाल और त्वचा के खराब होने का भी डर रहता है. इसलिए होली पर रंग खेलते समय इन बातों का खास खयाल रखें.
 
होली खेलने के दौरान कड़ी धूप होने की वजह से आपके बाल रूखे हो सकते हैं और बालों की नमी जा सकती है. इसलिए होली खेलने से पहले तेल जरूर लगाएं. यह आपके बालों के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा और बालों से रंग भी आसानी से निकल जाएगा.
 
 
रंगों लगने की वजह से आपकी त्वचा पहले ही संवेदनशील हो जाती है, ऐसे में होली के दिन जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक दो बार से ज्यादा न नहाएं क्योंकि इससे त्वचा की रूखी हो सकती है और त्वचा की पीएच बैलेंस में भी बदलाव हो सकता है. नहाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाकर जरूर लगाएं.
 
रंग खेलने के समय आपके नाखून में रंग काफी मात्रा में लग जाता है जो देखने में भी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. इसलिए अपनी पसंदीदा रंग की नेल पॉलिश लगाएं, इससे आपके नाखून होली के रंगों से सुरक्षित रहेंगे. हाथ भी देखने में खराब नहीं लगेंगे.
 
 
चेहरे पर रंगने से आपकी त्वचा पहले से ही रूखी हो जाती  है, ऐसे में त्वचा को ज्यादा रगड़े नहीं और हल्के हाथों से ही स्क्रब करें क्योंकि ज्यादा रगड़ने से आपकी त्वचा में जलन हो सकता है या दाने पड़ सकते हैं.  रंग छुड़ाने के लिए सोडियम लॉरेथ युक्त क्लींजर का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
 
रंग निकलने के बाद त्वचा और बालों में अगर रूखापन रहे तो रात में बालों में अच्छी कंपनी का हेयर सीरम और त्वचा पर माॉइश्चराइजर या नाइट क्रीम लगाएं. रात में त्वचा की कोशिकाएं और बाल खुद को रिपेयर करते हैं. आपको इन उत्पादों का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर दो से चार सप्ताह के अंदर ही फायदा दिखने लगेगा. 

Tags

Advertisement