Advertisement

KISS करते वक्त क्या आपको ये वाली फीलिंग होती है?

नई दिल्ली : किस करने के दौरान अक्सर सभी लोग इस तरह की भावनाएं महसूस करते हैं. इस दौरान सांसे तेज हो जाती हैं और आंखें बंद हो जाती हैं. क्या आपको इनके कारणों को पता है.    ऐसा होने के कारणों का शोधकर्ताओं ने पता लगाया है. लंदन विश्वविद्यालय में की गई एक रिसर्च […]

Advertisement
  • March 2, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : किस करने के दौरान अक्सर सभी लोग इस तरह की भावनाएं महसूस करते हैं. इस दौरान सांसे तेज हो जाती हैं और आंखें बंद हो जाती हैं. क्या आपको इनके कारणों को पता है. 
 
ऐसा होने के कारणों का शोधकर्ताओं ने पता लगाया है. लंदन विश्वविद्यालय में की गई एक रिसर्च के मुताबिक किस करते समय कोई व्यक्ति सिर्फ महसूस कर रहा होता है. वह उस समय कुछ और नहीं सोच रहा होता है. सांसे तेज होने और आंखें बंद होने का यही कारण होता है.
 
 
शोध में पता चला कि जब कोई किस करता है तो सबकुछ भुला देता है. तब व्यक्ति को कुछ याद नहीं रहता. हालांकि, फिर भी ये प्रतिक्रिया अलग-अलग लोगों के साथ बदल सकती है. लेकिन, अधिकतर लोग किस के दौरान कुछ और न सोचकर सिर्फ महसूस करते हैं. 
 

 

Tags

Advertisement