मुश्किल में है UNESCO के ये दो विश्व धरोहर

बर्लिन. संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने यमन के ‘ओल्ड सिटी ऑफ सना’ को संकटग्रस्त विश्व विरासत स्थल की सूची में शामिल किया है. यमन में हौती विद्रोहियों और सरकार समर्थित सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष के कारण यहां भारी नुकसान हुआ है, जिसे देखते हुए यूनेस्को ने यह कदम उठाया है. इसके […]

Advertisement
मुश्किल में है UNESCO के ये दो विश्व धरोहर

Admin

  • July 3, 2015 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बर्लिन. संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने यमन के ‘ओल्ड सिटी ऑफ सना’ को संकटग्रस्त विश्व विरासत स्थल की सूची में शामिल किया है.

यमन में हौती विद्रोहियों और सरकार समर्थित सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष के कारण यहां भारी नुकसान हुआ है, जिसे देखते हुए यूनेस्को ने यह कदम उठाया है. इसके साथ ही यमन के ‘ओल्ड वाल्ड सिटी ऑफ शिबम’ और इराकी शहर हत्रा को भी इस सूची में शामिल किया गया है.

ओल्ड सिटी ऑफ सना
‘ओल्ड सिटी ऑफ सना’ में 103 मस्जिदें, 14 सार्वजनिक स्नानघर, 11वीं सदी से पूर्व निर्मित 6,000 आवासीय इमारत हैं, जो 11वीं सदी से भी पहले बनाए गए थे. इस शहर को 1986 में विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया था. यमन में जारी संघर्ष की वजह से ‘ओल्ड वाल्ड सिटी ऑफ शिबम’ शहर को भी संकटग्रस्त विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल किया गया है.

IANS

Tags

Advertisement