रिसर्च भी कहता है सिंगल रहने के हैं ये लाजवाब फायदे…

अगर आप रिलेशनशिप में हैं और परेशान हैं तो आपके लिए ये खबर काम आ सकती है. रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों से ज्यादा सिंगल लोग खुश रहते हैं. आजकल तो ज्यादातर लोग सिंगल रहना ही पसंद करते हैं. ये हम ही नहीं ऐसा एक रिसर्च में भी साबित हुआ है.

Advertisement
रिसर्च भी कहता है सिंगल रहने के हैं ये लाजवाब फायदे…

Admin

  • February 17, 2017 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर आप रिलेशनशिप में हैं और परेशान हैं तो आपके लिए ये खबर काम आ सकती है. रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों से ज्यादा सिंगल लोग खुश रहते हैं. आजकल तो ज्यादातर लोग सिंगल रहना ही पसंद करते हैं. ये हम ही नहीं ऐसा एक रिसर्च में भी साबित हुआ है.
 
रिसर्च के मुताबिक रिलेशनशिप में रहने से ज्यादा फायदा सिंगल रहने में है. क्या आपको पता सिंगल होने के क्या है फायदे. अगर नहीं तो जरूर जानें…
 
 
सिंगल लोगों की दोस्ती अच्छी होती है
जो लोग सिंगल होते हैं वो दोस्तों के साथ टाइम ज्यादा स्पेंड करते हैं. वो अपने घर-परिवार, रिश्तेदारों और पड़सियों के साथ अच्छे संबंध को बनाए रखते हैं. जो लोग शादीशुदा या फिर रिलेशनशिप में होते हैं वो बाहर के लोगों से कम मिल-जुल पाते हैं.
 
सिंगल लोग ज्यादा फिट होते हैं
रिसर्च में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन के 73 फीसदी लोग जो एक हफ्ते में 150 मिनट की एक्सर्साइज भी नहीं कर पाते हैं जो कि सभी शादीशुदा है. वहीं, सिंगल या तलाकशुदा लोग ज्यादा फिट रहते हैं. 2014 में हुए एक रिसर्च में भी यह पता चला कि नए शादीशुदा जोड़ों की शादी के 4 साल के अंदर ही उनका वजन बढ़ जाता है.
 
 
काम से संतुष्टि
सिंगल लोग ज्यादा ध्यान लगाकर काम कर सकते हैं. वो अपने करियर पर बेहतर ज्यादा बना सकते हैं सिवाए रिलेशन में रहने वाले लोगों के. रिसर्च में भी इस बात का पता चला है कि शादीशुदा या रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों की तुलना में सिंगल लोग अपने काम को ज्यादा एन्जॉय करते हैं.
 
नींद पूरी होगी
सिंगल होने की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपना बेड किसी और के साथ शेयर नहीं करना पड़ता है. आपका जब मन करे आप सो सकते हैं, जब मन करे उठ सकते हैं, जितनी देर मन करे सो सकते हैं. किसी से देर रात बात करने की कोई टेंशन नहीं होती. ये तो आप भी जानते हैं जब आपकी नींद पूरी होती है तो आपका मूड भी अच्छा रहता है.
 
पैसों की काफी बचत
दरअसल जब भी आप किसी रिलेशन में होते हैं आए दिन कुछ न कुछ गिफ्ट्स भी देने होते हैं. रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को ज्यादा पैसा खर्च होता है कुछ लोग तो इस चक्कर में उधारी भी ले लेते हैं. साथ ही सिंगल लोगों के कर्ज लेने की संभावना भी कम रहती है.

Tags

Advertisement