नई दिल्ली: 14 फरवरी को पूरे देश भर में वैलेनटाइ डे मनाया जाता है. वैलेनटाइन डे के एक दिन पहले किस डे होता है. एक किस हर रिश्ते में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. एक किस आपको रिश्तों को मजबूत करता है. अगर आप आज अपने पार्टनर को किस करने जा रहे हैं तो भूलकर भी इन गलतियों को न करें.
इस दिन का हर जोड़ा बेसब्री से इंतजार करता है. खास तौर पर अगर कोई हाल ही रिलेशनशिप में आया हो. एक्साइटमेंट में कुछ गड़बड़ न करके चले आएं जिससे सबकुछ बनते हुए भी बिगड़ जाए.
1-अपने प्यार को करीब लाने से पहले केवल दातों को ब्रश करना ही काफी नहींन होता. एक माउथ फ्रेश्नर से आपका किस यादगार बन सकता है.
2-आज अपने पार्टनर से मिलने जा रहे हैं तो अच्छे परफ्यूम का इस्तेमाल करें क्योंकि खुशबू से भी लोग काफी अट्रैक्ट होते हैं.
3-एक रिसर्च के दौरान पाया गया कि लड़को को बेजान और शुष्क होठों वाली लड़कियों के करीब जाना बिल्कुल पसंद नहीं. इसलिए इस बात का ख्याल जरूर रखें कि जब भी आप रोमांटिक डेट पर जाएं होठों को अच्छे ले मॉइसचुराइज जरूर कर लें.
4-अगर आप प्रपोज करने वाले हैं या पार्टनर के साथ ये आपका पहला वैलेंटाइन डे है तो प्लीज उनके करीब जाने के लिए आप अप्रोच ना करें क्योंकि ऐसा करने से सामने वाला असहज भी हो सकता है या फिर ये समझ सकता है कि आप इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं.
5-इस दिन एक्साइटमेंट तो बहुत रहता है लेकिन उसे जरा संभाल कर रखें. आज के दिन का सरेआम सेलिब्रेशन न करें. हालांकि यह इतनी बड़ी बात भी नहीं है, लेकिन फिर भी अपने संस्कारों और आसपास के माहौल की नजाकत को समझ कर सरेआम पार्टनर को किस करने से परहेज ही करें तो अच्छा है.
इस वजह से मनाया जाता है किस डे
जब लफ्जों से काम ने बने तो एक किस आपका वो काम कर सकता है. ऐसा वैज्ञानिको ने भी माना है कि जब हम किसी को किस करते हैं तो शरीर में ऑक्सिटोसिन की मात्रा बढ़ जाती है. इसे लव हॉर्मोन भी कहते हैं और ये बॉन्डिंग बढ़ाने, स्ट्रेस कम करने में मदद करता है. तभी तो, जब प्यार का इजहार करते हैं या फिर झगड़े के बाद पैचअप होता है तो दो लव बर्ड्स सबसे पहले एक दूसरे को किस करते हैं.