इस काम को करेंगे बार-बार तो खत्म हो सकती है होठों की खूबसूरती

अपने होठों को खूबसूरत बनाने की चाहत किसे नहीं होती. लोग अपने होठों का खासा ध्यान भी रखते हैं और गुलाबजल से लेकर कई सौंदर्य प्रसाधन इस्तेमाल करते हैं. होठों की खूबसूरती आपके चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाती है. इसलिए इनका ध्यान रखना जरूरी भी हो जाता है.

Advertisement
इस काम को करेंगे बार-बार तो खत्म हो सकती है होठों की खूबसूरती

Admin

  • February 8, 2017 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अपने होठों को खूबसूरत बनाने की चाहत किसे नहीं होती. लोग अपने होठों का खासा ध्यान भी रखते हैं और गुलाबजल से लेकर कई सौंदर्य प्रसाधन इस्तेमाल करते हैं. होठों की खूबसूरती आपके चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाती है. इसलिए इनका ध्यान रखना जरूरी भी हो जाता है. 
 
लेकिन, कई बार आप अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण होठों का रंग काला पड़ जाता है. ये गलतियां कई बार तो आप रोज करते हैं और आपको पता भी नहीं चलता. ऐसा अगर न की जाए तो होठों की सुंदरता बरकरार रखी जा सकती है. इसलिए ऐसी कुछ गलतियों के बारे में हम यहां बता रहे हैं:
 
 
– होंठ रगड़ने या काटने की आदत नुकसान कर सकती है. इससे होठों में ड्राइनेस आ जाती है.
 
– अगर कम पानी पीते हैं, तो होंठ सूख सकते हैं. इससे होठों में कालापन आने लगता है.
 
– दिन में दो से तीन बार कॉफी पीना ठीक नहीं रहता. ज्यादा कॉफी पीने से होंठ काले हो सकते हैं. 
 
– सिगरेट भी होठों को काली कर सकती है. सिगरेट में मौजूद निकोटिन होठों की त्वचा को जला देती है. इससे होंठ काले हो जाते हैं. 
 

Tags

Advertisement