एफिल टॉवर और कुतुबमीनार से भी ऊंचा होगा ये पुल!

श्रीनगर. भारत सरकार पेरिस के एफिल टावर और दिल्ली के कुतुबमीनार से भी ऊंचा एक पुल बना रही है.

Advertisement
एफिल टॉवर और कुतुबमीनार से भी ऊंचा होगा ये पुल!

Admin

  • June 30, 2015 6:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

श्रीनगर. भारत सरकार पेरिस के एफिल टावर और दिल्ली के कुतुबमीनार से भी ऊंचा एक पुल बना रही है. इसके जरिए आप हिमालय से पूरे जम्मू और कश्मीर का मजा ले सकते हैं.

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के अनुसार 20 करोड़ की एक परियोजना के तहत सरकार चिनाब नदी के ऊपर एक ऐसा पुल तैयार करेगी जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल होगा. रियासी जिले में चेनाब नदी पर बनने वाला यह मेहराबदार पुल नदी तल से 359 मीटर ऊपर और कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा होगा. यह बारामूला और श्रीनगर को उधमपुर, कटरा, काजीगुंड के जरिए जम्मू से जोड़ेगा.

इससे समूचा रास्ता करीब सात घंटे में तय किया जा सकेगा.एक हजार 315 मीटर लंबे इंजीनियरिंग के इस अजूबे की कई अद्भुत विशेषताएं होंगी. इसमें विस्फोट और भूकंपरोधी गुणों के साथ ही इस तरह की सिग्नल प्रणाली लगी होगी जिससे कि ऊंचाई पर तेज हवाओं का ट्रेन पर केाई प्रभाव नहीं पड़े. (वीडियो में देखिए कैसे बनेगा दुनिया का आठवां अजूबा..)

Tags

Advertisement