नई दिल्ली: विंटर सीजन को रोमांटिक सीजन भी कहा जाता है. इस सीजन को और भी रोमांटिक बनाने के लिए आज हम लड़कियों से जुड़ी ऐसी राज बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एक रिसर्च के मुताबिक 75 प्रतिशत लड़कियां सप्ताह में 3 बार से ज्यादा सेक्स करने की चाह रखती हैं. इस रिसर्च में महिलाओं से जुड़े कई खुलासे किए गए. जिसे शायद ही कोई महिला अपने पार्टनर से शेयर करती होंगी.
रिसर्च में महिलाओंं को लेकर किए गए कई खुलासे:
सेक्स को लेकर इतनी बार सोचती हैं महिलाएं
13 प्रतिशत महिलाएं सप्ताह में 6 बार से ज्यादा सेक्स करने की चाह रखती हैं. वहीं 70 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकार किया है कि वह सेक्स के दौरान orgasm तक पहुंचती हैं.
इमोश्नल मोमेंट में सेक्स है मास्टर key
इस रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि दुखी या इमोश्नल मोमेंट में सेक्स एक सूपर की तरह काम करता है. किसी बात को लेकर अगर आप दुखी हैं तो सेक्स एक ऐसा माध्यम होता है जो मेंटल स्ट्रेस को दूर करता है.
इंटरकोर्स से ज्यादा फॉरप्ले करना पसंद करती हैं महिलाएं
23 प्रतिशत महिलाएं मानती है कि इंटरकोर्स से ज्यादा अच्छा है फॉरप्ले करना. 28 प्रतिशत महिलाएं मानती हैं कि LIBIDO औरतों के फिलीग्स को काफी इफेक्ट करता है.
मूड ठीक करने के लिए सेक्स करना ही बेहतर नहीं
20 प्रतिशत महिलाएं ये मानती हैं कि सिर्फ मूड ठीक करने के लिए सेक्स करना सही नहीं होता. जबकि 20 प्रतिशत महिलाएं सेक्स के दौरान अपने इमेज को लेकर काफी सतर्क होती हैं.
बता दें कि ये रिसर्च अमेरिका की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया’ में की गई है. इस रिसर्च के पीछे ये मुद्दा था कि क्या महिलाएं भी पुरूषों की तरह सेक्स एनजॉय करती हैं या नहीं . इस रिसर्च में सेक्स को लेकर महिलाएं क्या सोचती हैं इस बात को भी उजागर करने की कोशिश की गई है.