आज के इस भाग-दौड़ और मशीनी युग में सर्वाईकल की समस्या आमतौर सभी कई लोगों में पाई जा रही है. सर्वाईलक के दर्द से निजात पाने के लिए अक्सर लोग बाजार में मौजूद कई तरह की मशीनों का भी प्रयोग करते हैं. इसके बावजूद वो सर्वाईकल से छुटकाता नहीं मिल पा रहा है. आज हम […]
आज के इस भाग-दौड़ और मशीनी युग में सर्वाईकल की समस्या आमतौर सभी कई लोगों में पाई जा रही है. सर्वाईलक के दर्द से निजात पाने के लिए अक्सर लोग बाजार में मौजूद कई तरह की मशीनों का भी प्रयोग करते हैं. इसके बावजूद वो सर्वाईकल से छुटकाता नहीं मिल पा रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं जिससे आप न सिर्फ इसके दर्द से बल्कि सर्वाईकल नाम की इस बीमारी से पूरी तरह निजात पा सकते हैं.
खूबसूरत और बेदाग त्वचा की चाहत पूरा करेगा सेंधा नमक, ऐसे करें इस्तेमाल…
सर्वाईकल का उपचार जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि यह किन-किन कारणों से हो सकता है. दरअसल, सर्वाईकल कई कारणों से हो सकता है जैसे कि घंटों कम्पयूटर पर काम करना, गलत ढंग से और शारीरिक शक्ति से अधिक बोझ उठाना, घटों भर सिलाई, बुनाई, व कशीदा करने वाले लोगों, बहुत झुक कर बैठ कर पढना या लेटकर पढना इसके अलावा ऐसे कई कारण है जो इस बीमारी को जन्म देते हैं.
सर्वाईकल से पीड़ित इंसान को गर्दन, कंधों में दर्द के साथ सिर में भी पीड़ा और तनाव रहता है. यह दर्द कभी-कभी इतना बढ़ जाता है कि उन्हें दर्द की दवाई तक खानी पड़ती है. लेकिन आज हम आपको जो तरीके बताने जा रहे हैं उससे आप सर्वाईकल पेन से पूरी तरह निजात पा सकते हैं.
रात को सोने से पहले भूलकर भी न करें ये काम, वरना….
1. सीधा बैठकर अपने सिर को धीरे- धीरे दाएं कंधे की ओर ले जाएं और थोड़ी देऱ रूके. इसके बाद फिर बीच में लाए. ऐसा 3-4 बार करने के बाद यही क्रिया फिर से बायीं ओर भी दोहराएं. ऐसा करीब 10 से 15 मिनट तक करें.
2. इसके बाद अब अपने सिऱ को पीछे की ओर झुकाएं और थोड़ी देर रूके, फिर अपने सिर को आगे की तरफ झुकाएं इसके बाद अपने सिर को दाएं-बाएं कंधे की ओर भी झुका कर कुछ देर रूके. इससे आपको सर्वाईकल दर्द में काफी राहत मिलेगी.
3. अब अपने सिर को पिछे की तरफ से आगे की ओर जोर दें ,लेकिन इश दौरान आप अपने सिर को हिलने न दें. इसके अलावा यही क्रिया सिर को दाईं ओर से फिर बाईं ओर से दोहराएं. ध्यान रहे कि इन सभी क्रिया के दौरान अपनी सांस न रोके.
4. इसके बाद सीधा खड़ा होकर या साधा बैठकर अपने दोनों हाथों को को घड़ी का गोल-गोल घुमाएं फिर यही क्रिया इसके विपरीत दिशा में दोहराएं.
5. अब अपनी दोनों हथेलियों को कंधे पर रखकर दोनों कोहनियों को से गोला बनाते हुए गोल-गोल घुमाएं. इस दौरान दोनों कोहनियों को आपस में छुआने की कोशिश जरूर करें. इसके बाद फिर यही क्रिया विपरीत दिशा में दोहराए.
6. फर्श पर बिना तकिये के सहारे लेट जाए. इसके बाद धीरे – धीरे अपनी दर्दन को ऊपर की तरफ जितना संभव हो सके उतना उठाएं. इस दौरान आपके पीठ का हिस्सा फर्श से ही टच रहना चाहिए. फिर गहरी सांस लेते हुए धीरे-धीरे सांस छोड़े. ऐसा रोजाना करें.
7. इसके अलावा सर्वाईकल से ग्रस्त लोगों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वो पीठ के बल बिना तकिये के ही सोयें.