नई दिल्ली: नमक ज्यादातर खाने में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे एक चुटकी नमक किसी खाने के स्वाद को बनाता है तो बिगाड़ सकती है. उसी तरह ज्योतिष के अनुसार नमक में एक विशेष आकर्षण शक्ति होती है. एक चुटकी नमक आपको करोड़पति बनाने के काम भी आ सकता है.
नमक के इस्तेमाल से नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है. आइए जानते हैं नमक के बारे में कुछ खास बातें…
विज्ञान वास्तु के अनुसार शीशा और नमक दोनों ही राहु की कारक वस्तु है. तो शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखने से दोष दूर होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ-साथ छोटे कीड़े-मकोड़े भी नष्ट हो जाएंगे.
डली वाला नमक लाल कपड़े में बांधकर दुकान और तिजोरी के ऊपर लटका देने से बहुत तरक्की होती है और घर में लक्ष्मी आती हैं.
घर के किसी कोने में एक शीशे के बर्तन में नमक रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे खुशियां आती हैं.
रात को सोते समय पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर हाथ पैर धोने से शरीर और मन की तनाव दूर होता है और अच्छी नींद भी आती है.