Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • शुरू होने वाला है वैलेंटाइन वीक, कुछ इस तरह इन खास दिनों को बनाएं और भी यादगार

शुरू होने वाला है वैलेंटाइन वीक, कुछ इस तरह इन खास दिनों को बनाएं और भी यादगार

कहते है जिंदगी में इश्क हर कोई करता है. कुछ होते है जो इसका इजहार कर पाते है तो कुछ चाहकर भी इसका इजहार नहीं कर पाते है. अगर आप भी अब तक अपने इश्क का इजहार नहीं कर पाए है तो फरवरी का महीना आपके लिए खास है.

Advertisement
  • January 31, 2017 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कहते है जिंदगी में इश्क हर कोई करता है. कुछ होते है जो इसका इजहार कर पाते है तो कुछ चाहकर भी इसका इजहार नहीं कर पाते है. अगर आप भी अब तक अपने इश्क का इजहार नहीं कर पाए है तो फरवरी का महीना आपके लिए खास है.
 
फरवरी का दूसरा हफ्ता हर प्यार करने वाले के लिए एक नई ख़ुशी लेकर आता है. इस हफ्ते की शुरुआत 7 फरवरी को को रोज डे के साथ होती है. अगर आप किसी से प्यार करते है तो इस दिन उसे लाल गुलाब देना बिल्कुल ना भूले.
 
8 तारीख को होता है प्रपोज़ डे अब जब आप गुलाब दे ही चुके है तो प्रपोज करना तो बनता ही है. इसके बाद 9 फरवरी को होता है चॉकलेट डे, हमारे बड़े बुजुर्गों ने भी कहा है किसी भी चीज की शुरआत मीठे से ही करनी चाहिए. शायद इसलिए प्रपोज डे के बाद चॉकलेट डे का नंबर आता है.
 
10 फरवरी को होता है टेड्डी डे जैसे आपकी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड आपके लिए क्यूट है वैसा ही क्यूट सा टेड्डी आप को भी अपने लवर को इस दिन प्रेजेंट करना चाहिए. अब प्यार किया है तो निभाना भी पड़ेगा. इसलिए 11 फरवरी को होता है प्रॉमिस डे जिसमे प्रेमी युगल एक-दूसरे का साथ कभी ना छोड़ने की कसम खाते है.
 
कहते है किसी के गले लगने से उस इंसान के दिल के सबसे करीब होने का एहसास होता है. इसलिए 12 फरवरी को कपल एक-दूसरे को हग करके हग डे सेलिब्रेट करते है.
 
अब हग किया है तो किस तो बनता है ना बॉस. इसलिए वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. बस इसके बाद आता है वैलेंटाइन डे जो सिर्फ आपके वैलेंटाइन और आपके लिए बना है. इसलिए इस बार इस हफ्ते को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार हफ्ता जरूर बनाए.

Tags

Advertisement