डेनमार्क के लाइफस्टाइल को बयां करता शब्द ‘Hygge’ इंटरनेट पर वायरल

क्या आपने कभी अपनी सुबह की शुरूआत कुछ इस तरह की हो जैसे 'एक कंबल में लिपटे अपने बेड पर बैठे हो साथ ही आपके हाथ में एक अच्छी किताब और एक कप गर्म कॉफी और आपका प्यारा कुत्ता आपके पैरों के पास सोया हुआ हो. इतना ही नहीं साथ ही आपको यह भी पता हो कि 'ऑफिस नहीं जाना' तो ऐसे में आप करेंगे ?

Advertisement
डेनमार्क के लाइफस्टाइल को बयां करता शब्द ‘Hygge’ इंटरनेट पर वायरल

Admin

  • January 31, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
डेनमार्क: क्या आपने कभी अपनी सुबह की शुरूआत कुछ इस तरह की हो जैसे ‘एक कंबल में लिपटे अपने बेड पर बैठे हो साथ ही आपके हाथ में एक अच्छी किताब और एक कप गर्म कॉफी और आपका प्यारा कुत्ता आपके पैरों के पास सोया हुआ हो. इतना ही नहीं साथ ही आपको यह भी पता हो कि ‘ऑफिस नहीं जाना’ तो ऐसे में आप करेंगे ?
 
 
ऐसे में एक सिंपल आदमी पार्टी करता है या सोता है लेकिन डेनिस लोग आप अपने आप से या अपने पालतू से गुफ्तगू करते हैं. इसको कहते हैं ‘Hygge’ करना, ये डेनिश लाइफस्टाइल है जिसको लेकर पूरा वर्ल्ड बात कर रहा है. आखिर क्या सही अर्थ है इस शब्द का.
 
 
बता दें कि ओक्सफोर्ड डिसनरी ने 2016 में एक वर्ड अपने में एड किया यह था ‘Hygge’. ये वर्ड डिसक्वर होने के बाद काफी वायरल हो गई क्योंकि ये शब्द अपने आप में किसी देश के कल्चर को बयां कर रही थी. वह था एक छोटा सा देश डेनमार्क जिसे दुनिया का सबसे खुशनुमा देश माना जाता है.
 
Hygge का शाब्दिक अर्थ है’ आरामदायक महसूस करना ‘ यह एक अनोखा लाइफस्टाईल डेनमार्क के लोगों की लाइफ का पार्ट है. इस अनोखी लाइफस्टाइल के अंतर्गत डेनमार्क के लोग हर दिन वैसा काम करते हैं जो उन्हें दिल से अच्छा लगे या यूं कहे ऐसा काम करते हैं जिसे उन्हें खुशी मिलें.
 
 
इस शब्द को लेकर कई अटकलें लगाई गई लेकिन सही में इसका अर्थ जो सामने आया है वह हम आपको बताने जा रहे हैं. डेनमार्क के लोगों के मुताबिक आजकल लोग अपने प्रेजेंट में जीने के बजाए फ्यूचर की चिंता में अपनी लाइफ पूरी तरह से एनजॉय नहीं कर पाते हैं. लेकिन डेनमार्क की लाइफस्टाइल ही अलग है वहां के लोग आराम से अपनी वास्तविकता में जीना ज्यादा पसंद करते हैं. जिसे hyggelig या hygge’ कहते हैं. 
 

Tags

Advertisement