Advertisement

गंजे लोग होते हैं इस मामले में सबसे भाग्यशाली

आपके आसपास के कई ऐसे लोग होंगे जिनके सर पर बाल नहीं होंगे या कम होंगे. कई बार हम उनका मजाक भी उड़ाते हैं लेकिन हालिया रिसर्च की मानें तो गंजे लोग ज्यादा सफल होते है.

Advertisement
  • January 28, 2017 5:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आपके आसपास के कई ऐसे लोग होंगे जिनके सर पर बाल नहीं होंगे या कम होंगे. कई बार हम उनका मजाक भी उड़ाते हैं लेकिन हालिया रिसर्च की मानें तो गंजे लोग ज्यादा सफल होते है.
 
दरअसल पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में हाल ही में एक रिसर्च हुआ है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है. अमेरिकी वैज्ञानिक अलबर्ट ई. मैन्नेस ने सर मुंडवा कर इसका अनुभव किया कि सिर पर बाल नहीं होने के बाद आपके आसपास के लोग कैसे व्यवहार करते हैं.
 
 
स्टडी 59 विषयों में किया गया है. रिसर्च के दौरान एक ही आदमी के दो फोटो को लोगों को दिखाया गया जिनमें एक फोटो सिर पर बाल वाला और दूसरा गंजा दिखाया शामिल था. 
 
इस दौरान एक टेक आंत्रप्रेन्योर सेठ गोडिन जो 20 साल से गंजे ही हैं उन्होंने वॉल स्ट्रीट मैगजिन को बताया कि ऐसा नहीं है कि जिनके सिर पर बाल नहीं होते हैं वे सफल ही होते हैं लेकिन सफलता की यह एक शुरुआत जरूर हो सकती है.
 
 
वहीं रिसर्च में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जिनके सिर पर बाल नहीं होते हैं कि ऐसे लोग तेज-तर्रार भी होते हैं. साथ ही ऐसे लोग सेक्स के मुकाबले में भी अन्य लोगों से बेहतर होते हैं.
 
रिसर्च की मानें तो जिन महिलाओं को गंजे पुरुष मिलते हैं वे बहुत ही भाग्यशाली होती हैं, क्योंकि गंजे पुरुष बाकियों के मुकाबले अधिक शक्तिशाली, मजबूत और तेज होते हैं.

Tags

Advertisement