Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ब्वॉयफ्रेंड नकली पेनिस लगाकर करता था सेक्स, गर्लफ्रेंड को 9 महीने बाद हुई जानकारी

ब्वॉयफ्रेंड नकली पेनिस लगाकर करता था सेक्स, गर्लफ्रेंड को 9 महीने बाद हुई जानकारी

कहा जाता है कि प्यार में सही गलत का पता नहीं चलता. ऐसा ही कुछ हुआ लंदन की रहने वाली इस लड़की के साथ. यहां जब एक युवती को अपने 9 महीने के अफेयर के बाद एक खबर के जरिए पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड बगैर पीनिस के पैदा हुआ था तो वह शॉक्ड रह गई.

Advertisement
  • January 27, 2017 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: कहा जाता है कि प्यार में सही गलत का पता नहीं चलता. ऐसा ही कुछ हुआ लंदन की रहने वाली इस लड़की के साथ. यहां जब एक युवती को अपने 9 महीने के अफेयर के बाद एक खबर के जरिए पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड बगैर पीनिस के पैदा हुआ था तो वह शॉक्ड रह गई.
 
 
एक्टॉपिक ब्लैडर के चलते 39 वर्षीय ऐंड्रू वॉर्डल एक दुर्लभ बर्थ डिफेक्ट के साथ जी रहे थे. ऐंड्रू के जन्म के समय डॉक्टर उनका ब्लैडर फिक्स करने में तो कामयाब हो गए ताकि उन्हें यूरिनेशन में दिक्कत न हो, लेकिन उनके शरीर में पीनिस का विकास नहीं हो सका.
 
ऐंड्रू की गर्लफ्रेंड फेड्रा फेबियन बताती हैं कि एक अखबार में अपने बॉयफ्रेंड से रिलेटेड एक आर्टिकल पढ़कर उनके दिल में कई सवाल उठे. उनके रिलेशन को साल भर होने जा रहा था, जब उन्हें यह पता चला वह भी एक न्यूज रिपोर्ट के जरिए.
 
 
फेड्रा कहती हैं कि वह बहुत अजीब रात थी और उनको समझ नहीं आ रहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड की इस सिचुएशन पर क्या प्रतिक्रिया दें.  हालांकि, वॉर्डल के शरीर में टेस्टिकल्स थे, लेकिन एक बायॉनिक पीनिस के लिए उन्हें कई ऑपरेशंस से गुजरना था.
 
 
शुरू में तो फेबियन को यह सच स्वीकारने में काफी तकलीफ हुई लेकिन आखिर में ऐंड्रू के लिए उनका प्यार उनकी इन शंकाओं पर भारी पड़ा. ऐसा ही एक मामला मोहम्मद अबाद का था, जो पिछले साल अपने बायॉनिक पीनिस के कारण चर्चा में आए थे.
 
वॉर्डन बताते हैं कि बायॉनिक पीनिस की शुरुआती प्रक्रिया का सबसे कठिन हिस्सा वह होगा जब एक बार टर्न ऑन होने के बाद उन्हें लगातार 2 हफ्ते तक इरेक्ट पीनिस के साथ रहना होगा.
 

Tags

Advertisement