Advertisement

इस मॉडल की टांगों की खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

वैसे तो कई मॉडल्स अपनी खूबसूरती के चलते बहुत फेमस होती हैं और लोग उन्हें बहुत पंसद करते हैं लेकिन, चीन की एक मॉडल अपनी लंबी टांगों के चलते स्टार बन चुकी हैं.

Advertisement
  • January 23, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वैसे तो कई मॉडल्स अपनी खूबसूरती के चलते बहुत फेमस होती हैं और लोग उन्हें बहुत पंसद करते हैं लेकिन, चीन की एक मॉडल अपनी लंबी टांगों के चलते स्टार बन चुकी हैं. 
 
बेहद सादी और खूबसूरत दिखने वाली यह 21 साल की मॉडल हैं चीन की दोंग लेई. इनकी टांगे 45 इंच लंबी हैं, जो एक सात साल की बच्चे की सामान्य लंबाई जितनी बराबर है. 
 
 
 
मिली मॉडलिंग में जाने की सलाह
बता दें कि चीन में प्राकृतिक कारणों के चलते वहां के लोग की लंबाई ज्यादा नहीं होती. ऐसे में लेई की इतनी लंबी टांगे हैरानी में डाल देती हैं. चीन में महिलाओं की औसत लंबाई 5 फुट 2 इंच है लेकिन लेई की टांगे ही 45 इंच की हैं. 
 
 
लेई को हमेशा से मॉडलिंग में जाने की सलाह दी जाती रही है. इस पर लेई ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा और रातोंरात इंटरनेट की दुनिया का सितारा बन गईं. लेई की कुल लंबाई 5 फुट 11 इंच है. वह मॉडल बनने से पहले ट्रेनी टीचर के तौर पर काम करती थीं. लेई बताती हैं कि उन्हें ये लंबाई अपने 6 फुट 1 इंच लंबे पिता और 5 फुट 7 इंच लंबी मां से मिली है. 
 

 

Tags

Advertisement