Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • आखिर क्यों सुहागरात पर दुल्हन कमरे में लेकर जाती है केसर वाला दूध

आखिर क्यों सुहागरात पर दुल्हन कमरे में लेकर जाती है केसर वाला दूध

आपने फिल्म में या रियल लाइफ में देखा होगा कि लड़कियां अक्सर सुहागरात के दिन अपने पति के लिए केसर वाला दूध लेकर जाती हैं. इसका अर्थ कई लोग कई तरह से निकालते हैं. कई इसे परंपरा से जोड़कर देखते हैं तो कई हेल्थ के हिसाब से. लेकिन आज आपको केसर से जुड़े कई तरह के राज का खुलासा करते हुए बताएंगे की केसर कैसे हेल्थ, ब्यूटी और सेक्स लाइफ तक के लिए फायदेमंद है.

Advertisement
  • January 23, 2017 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आपने फिल्म में या रियल लाइफ में देखा होगा कि लड़कियां अक्सर सुहागरात के दिन अपने पति के लिए केसर वाला दूध लेकर जाती हैं. इसका अर्थ कई लोग कई तरह से निकालते हैं. कई इसे परंपरा से जोड़कर देखते हैं तो कई हेल्थ के हिसाब से. लेकिन आज आपको केसर से जुड़े कई तरह के राज का खुलासा करते हुए बताएंगे की केसर कैसे हेल्थ, ब्यूटी और सेक्स लाइफ तक के लिए फायदेमंद है.
 
 
सेक्सुअल लाइफ के लिए बेहतर
केसर को लेकर अक्सर यह बात कही जाती है कि इसकी तासीर गर्म होती है जिसकी वजह से इसके इस्तेमाल से यौन क्षमता बढ़ती है. ये सेक्स के हार्मोन को बढ़ाता है और आपकी सेक्सुअल लाइफ में नया जोश और उमंग भर देता है.
 
खाने के स्वाद बढ़ाने का काम करता है केसर
अपने लाइफस्टाइल में भी अगर आप इस्तेमाल करते हैं जैसे खाने की सुगंध और स्वाद बढ़ाने के लिए तो धीरे-धीरे आपकी बॉडी मजबूत होता है. और अाप बेड पर अपने पार्टनर के सामने बादशाह साबित होते हैं.
 
 
हेल्थ और ब्यूटी के लिए भी अच्छा है केसर
इसे स्वास्थ से जुड़ी कई समस्याओं का रामबाण इलाज माना गया है. केसर से मुंहासें और झुर्रियों की शिकायत नहीं रहती. इसके लिए केसर में तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद धो लें. इससे चेहरे पर निखार आता है.
 
 
शरीर के लिए फायदेमंद है केसर
केसर, पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. साथ ही गैस और एसिडिटी से भी राहत दिलाता है. मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द, गर्भाशय में सूजन होने पर केसर का सेवन लाभकारी होता है. इसके लिए दूध में केसर मिलाकर पिएं.
 
झड़ते बालों के लिए केसर फायदेमंद है
झड़ते बालों के लिए केसर फायदेमंद है. रात को सोने से पहले केसर और मुलैठी को थोड़े से दूध के साथ पीसकर बालों की जड़ों में लगाएं और सुबह होने पर धो लें. ऐसा करने से आपको झड़ते बाल ठीक हो जाएंगे.
 

Tags

Advertisement