Advertisement

अगर इस तरह लगाएंगे परफ्यूम, तो महकते रहेंगे दिनभर

अमूमन ऐसा होता है कि आप घर से परफ्यूम लगाकर चलते तो हैं लेकिन आॅफिस पहुंचने तक खुशबू खत्म हो जाती है. कई बार आप तेज खुशबू वाला या महंगा परफ्यूम भी इस्तेमाल करते हैं, तो भी फायदा नहीं होता.

Advertisement
  • January 22, 2017 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमूमन ऐसा होता है कि आप घर से परफ्यूम लगाकर चलते तो हैं लेकिन आॅफिस पहुंचने तक खुशबू खत्म हो जाती है. कई बार आप तेज खुशबू वाला या महंगा परफ्यूम भी इस्तेमाल करते हैं, तो भी फायदा नहीं होता. 
 
ऐसे में आपको बार-बार परफ्यूम इस्तेमाल करना पड़ता या शरीर से गंध आने लगती है. इसलिए ये जानना जरूरी है कि परफ्यूम किस तरह लगाया जाए. इसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं: 
 
– जब परफ्यूम लगाएं तो आपकी त्वचा पूरी तरह सूखी हो. त्वचा पर बिल्कुल भी पानी नहीं लगा होना चाहिए. अगर सूखी त्वचा पर परफ्यूम लगाते हैं, तो त्वचा उसे पूरी तरह सोख लेती है. 
 
 
– परफ्यूम लगाने के बाद उसे दूसरे हाथ से रगड़े नहीं. अक्सर लोग परफ्यूम हाथ से रगड़कर उसे सूंघते हैं. ऐसा करने से खुशबू बढ़ती नहीं बल्कि कम हो जाती है. परफ्यूम लगाएं और उसे वैसे ही छोड़ दें. 
 
– त्वचा पर पेट्रोलियम जेल लगाने के बाद परफ्यूम लगाया जाता है, तो खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है. 
 
– नहाने के बाद शरीर को पूरा तरह सुखाकर परफ्यूम लगाएं. नहाने से त्वचा के पोर खुल जाते हैं. 
 

 

Tags

Advertisement