कंडोम का इस तरह इस्तेमाल करना हो सकता है खतरनाक

सेक्स के समय कंडोम का उपयोग करना बहुत जरूरी है. इसके इस्तेमाल से कई तरह की बिमारियों खासकर गर्भधारण से बचा जा सकता है. लेकिन जहां फायदे है वहां नुकसान होना भी स्वाभाविक है. कंडोम न केवल आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि आपको यौन संबंधित बीमारियों का भी शिकार बना सकते हैं.

Advertisement
कंडोम का इस तरह इस्तेमाल करना हो सकता है खतरनाक

Admin

  • January 22, 2017 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सेक्स के समय कंडोम का उपयोग करना बहुत जरूरी है. इसके इस्तेमाल से कई तरह की बिमारियों खासकर गर्भधारण से बचा जा सकता है. लेकिन जहां फायदे है वहां नुकसान होना भी स्वाभाविक है. कंडोम न केवल आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि आपको यौन संबंधित बीमारियों का भी शिकार बना सकते हैं.
 
सेक्सुअल ऑर्गन में हो सकता है सूखापन
सप्ताह में दो से अधिक बार कंडोम का उपयोग करने से योनि की आंतरिक परत और झिली में संवेदनशीलता कम या समाप्त हो जाती है. जिसके कारण स्त्रियों की यौनी से स्खलित होने वाले प्राकृतिक लुब्रिकेंट का स्वत: स्खलन कम हो जाता है जिसके चलते योनी में खरास या सूखापन आता देखा गया है.
 
वजाइना में हो सकता है जख्म
कंडोम का अधिक उपयोग करने से योनि ग्रीवा में कटाव और छिलन के साथ-साथ दर्दनाक घाव भी हो जाते हैं. जिसे स्त्रियां असमय मासिक चक्र का आना मानकर उसकी परवाह नहीं करती हैं और जननांगों और गर्भाशय में भयंकर संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.
 
लड़कियों के लिए हो सकता है खतरनाक
लेटेक्स के बने कंडोम ऐलर्जी का सबसे आम कारण हैं और सेक्स के दौरान स्त्री की प्रतिक्रिया को घटा देते हैं, क्योंकि इसके प्रयोग के कारण योनि में सूखापन और खुजली के रूप में देखा गया है.
 
सप्ताह में दो बार से अधिक कंडोम का उपयोग किया जाता है तो कंडोम योनि की प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके उपयोग से योनि की अम्लीय वातावरण में उथल-पुथल पैदा हो जाती है.

Tags

Advertisement