नई दिल्ली : जब आपको कोई
पसंद आता है, तो आप उसकी हां के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. ऐसे में किसी को किस तरह से प्रपोज किया जा रहा है, यह बहुत मायने रखता है. कई बार हड़बड़ी में लोग शुरुआती स्तर पर ही अपने दिल की बात कह देते हैं और सामने वाले को आपको जानने का मौका ही नहीं मिलता.
कई बार लोग इतनी देर लगा देते हैं कि सामने वाला आपकी भावनाएं समझ ही नहीं पाता और उसकी
जिंदगी में कोई और आ जाता है. इसलिए हम आपको बात रहे हैं कि किसी को प्रपोज करने और बात आगे बढ़ाने के असरदार तरीका क्या हो सकता है.
– अब समय बदल गया है. किसी को पसंद करते हैं, तो बात शुरू करने में ही महीनों न लगा दें. उस व्यक्ति से बात करें, उसका नाम पूछें और आगे बात करने की कोशिश करें.
– कोशिश कीजिए की उनका नंबर मिल जाए और फिर मैसेज से बात करने की शुरुआत करिए. इसके बाद बात
फोन करने पर लानी चाहिए.
– लेकिन, ऐसा न सोचें कि सबकुछ जल्दबाजी में हो जाए. पहले अपने और उनके बीच थोड़ी दोस्ती पनपने दें.
– वहीं, थोड़ा खुद पर भी ध्यान दें. अब आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो अपने व्यक्तित्व को अच्छा करने और बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश करें.
– इसके बाद जब बात आगे बढ़ने लगे और बातचीत अच्छी हो जाए, तो एक दिन उन्हें किसी अच्छी जगह पर ले जाएं और अपने दिल की बात कह दें.